रायपुर

सांस की नई बीमारी से सतर्क रहे बुजुर्ग-बच्चे
27-Nov-2023 4:43 PM
सांस की नई बीमारी से  सतर्क रहे बुजुर्ग-बच्चे

 चीन से निमोनिया का नया वेरियंट 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 27 नवंबर।  कोरोना के बाद चीन में शुरू हुई नई बीमारी की वजह से राज्य में भी अलर्ट जारी किया गया है। ठंड की वजह से निमोनिया के खतरे को देखते हुए बच्चों, और हाईरिस्क ग्रुप के लोगों को सावधानी बरतने के लिए कहा गया है। तीन दिन से अधिक समय तक बुखार होने पर चिकित्सकीय परामर्श की सलाह दी गई है।

डायरेक्टर (महामारी) डॉ. सुभाष मिश्रा ने कहा कि मौसम में बदलाव हुआ है। ठंड में निमोनिया का खतरा रहता है। चीन में क्लस्टर निमोनिया फैलने की जानकारी सामने आई है। यह कोविड का ही वैरियंट है। इसलिए इसको लेकर राज्यों को सतर्क रहने के लिए कहा गया है।

डॉ.मिश्रा ने कहा कि बच्चे जल्दी संक्रमित हो जाते हैं। यह सलाह दी गई है कि तीन दिन में फायदा नहीं हो रहा है, तो तुरंत चिकित्सकों की सलाह लें। उन्होंने कहा कि ठंड की वजह से बच्चों के अलावा हाईरिस्क ग्रुप, मसलन, डायबिटिज, बीपी से पीडि़त और बुजुर्गों को सतर्क रहने की जरूरत है।   केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह भी कहा है कि अभी देश में अलर्ट जैसी स्थिति नहीं है।

 स्वास्थ्य मंत्रालय ने 26 नवंबर को एक बयान में कहा कि हम चीन में फैल रही नई श्वसन बीमारी के खतरे को देखते हुए देश के सभी हिस्सों में बारीकी से नजर रख रहे हैं। हालांकि सरकार ने मामले में किसी तरह के अलर्ट या चेतावनी देने से साफ इनकार कर दिया। कहा है कि घबराने की जरूरत नहीं है, पर कोविड-19 की तरह स्वास्थ्य संबंधी नियमों का पालन किया जाना चाहिए।

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर जारी नोट में कहा गया है कि हम सभी राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों को इस बीमारी से निपटने के लिए अस्पतालों की तैयारी उपायों की तुरंत समीक्षा करने की सलाह देते हैं। सभी राज्य/केंद्रशासित प्रदेश ‘कोरोना काल की तरह दिशानिर्देशों का पालन करें। जिला और राज्य निगरानी के तहत सभी स्वास्थ्य केंद्रों की बारीकी से निगरानी की जाएगी। हम स्थिति पर बारीकी से नजर रख रहे हैं। अभी इस बीमारी को लेकर किसी भी तरह के अलार्म की जरूरत नहीं है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news