सरगुजा

राम भक्तों की टोली घर-घर जाकर देगी अक्षत आमंत्रण-पत्र, शोभायात्रा 7 को
05-Dec-2023 8:13 PM
राम भक्तों की टोली घर-घर जाकर देगी अक्षत आमंत्रण-पत्र, शोभायात्रा 7 को

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 5 दिसंबर।
प्रभु श्रीराम की जन्मभूमि पर पाँच शताब्दी की अनवरत प्रतीक्षा के बाद उनका भव्य दिव्य विशाल मंदिर सुन्दर आकार लेने जा जहा है। भव्य श्री राम मंदिर की प्रतिस्थापना विश्व के सभी श्रीराम भक्तों के लिए अद्भुत अवसर है, जिसके सभी लोग साक्षी होना चाहते हैं।

श्री राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास ने राम भक्तों की भावना का आदर करते हुए उन्हें प्रभु श्रीराम के नवनिर्मित भव्य दिव्य मंदिर का दर्शन पूजन करने के लिए आमंत्रित करने का संकल्प लिया है, जिसे 1 जनवरी से 15 जनवरी 2024 तक की अवधि में राम भक्तों की टोली गांव-गांव घर-घर जाकर श्री राम मंदिर तीर्थ क्षेत्र न्यास द्वारा प्रेषित अभिमंत्रित अक्षत आमंत्रण-पत्र तथा श्री राम लला मंदिर का श्री चित्र घर-घर पहुंचाएगी।

पावन धाम श्री अयोध्या से प्राप्त  ‘अक्षत कलशों ’ को जिले के प्रत्येक विकासखंड में पहुंचाने के पूर्व उनकी  शोभायात्रा आगामी 7 दिसंबर को अपराह्न 3 बजे से स्थानीय श्री दुर्गा मंदिर से प्रारंभ होगी, जो देवीगंज रोड, संगम चौक, माहामाया चौक, सदर रोड एवं जयस्तंभ चौक से होकर स्थानीय श्री राम मंदिर में संपन्न होगी। श्री राम मंदिर में सभी श्री राम भक्तों की साक्षी में जिले के प्रत्येक विकासखंड से आये राम भक्त अपने खंड के सभी ग्रामों के जन-जन तक पहुंचाने के लिए पूजिल अक्षत कलश प्राप्त करेंगे।

शोभायात्रा में अम्बिकापुर नगर के सभी राम भक्तों की टोलियां माता-बहनों और युवाओं के साथ उत्साहपूर्वक गाजे-बाजे के साथ सम्मिलित होगी। नगर के सभी भक्तों से इस शोभायात्रा में सम्मिलित होने का सादर अनुरोध है। उक्त जानकारी श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास शाखा अम्बिकापुर के संयोजक विनीत कुमार गुप्ता दी है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news