रायपुर

24 को राजधानी में श्रीराम शोभा यात्रा ,संत और नागरिक हिस्सा लेंगे
19-Dec-2023 2:41 PM
24 को राजधानी में श्रीराम शोभा  यात्रा ,संत और नागरिक हिस्सा लेंगे

 बैठक  में तय हुई व्यवस्थाएं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 19 दिसंबर।
अयोध्या में नवनिर्मित हो रहे श्रीराम मंदिर की जनवरी -24 में होने जा रही प्राण प्रतिष्ठा के पहले पूरे छत्तीसगढ़ में भगवान राम की भव्य शोभायात्रा निकलेगी। 

इसी संदर्भ में सोमवार को श्रीराम मंदिर मार्ग (वीआईपी) स्थित राम मंदिर के सभागृह में एक बैठक हुई। इस बैठक में मुख्य पुजारी हनुमंतजी ने बताया कि समस्त हिन्दू समाज द्वारा 21 जनवरी को दोपहर 3 बजे तेलीबांधा तालाब से श्री राम मंदिर मार्ग होते हुए राम मंदिर तक भव्य शोभायात्रा निकाली जायेगी। इस दौरान पूजा अर्चना और भंडारा भी आयोजित किया जायेगा। बैठक में धर्म जागरण विभाग के प्रमुख राजेन्द्र ने मार्गदर्शन किया तथा कई व्यवस्थाओं के लिए प्रमुख तय किए गए।

ट्रस्ट के उपाध्यक्ष सुनील रामदास ने बताया कि  शोभायात्रा में सभी संतों, समाज के प्रमुखों तथा नागरिकों को आमंत्रित किया जायेगा।  इस अवसर पर भजन और भंडारा भी आयोजित किया जायेगा।

बैठक में बृजलाल लाल गोयल, राजेन्द्रजी, सुनीलराम दास, पुष्पेंद्र, विवेक, मनमोहन चावला, विधायक मोतीलाल, योगेश अग्रवाल, अमर बंसल, गोविन्द अग्रवाल, वी के सिंग, विक्रम केवलानी, सत्यनारायण मित्तल, मनोज गोयल आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news