रायपुर

जो हम में,तुम में जो करार था वो तुम्हें याद है कि नहीं...
19-Dec-2023 4:27 PM
जो हम में,तुम में जो करार था  वो तुम्हें याद है कि नहीं...

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 19 दिसंबर। 
डॉ. रमन सिंह के स्पीकर चुने जाने पर उन्हें बधाई स्वरूप संबोधन के दौरान सदन में हंसी ठ_े भी गूंजे। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि मै तो जब चुना गया तो लगा मै और डॉ साहब ही पूर्व मुख्यमंत्री होंगे। पर यंहा तो दो दो उपमुख्यमंत्री भी बना दिए,, सब की भूमिका बदलती है।

बृजमोहन  अग्रवाल ने टोका कि  उधर इधर की बात ना कर ये बता कारवा क्यों लुटा? इस पर सदन में हसीं गूंजी। बघेल ने जवाब में कहा कि  अभी ये बताने के लिए बहुत समय मिलेगा।
विपक्ष में कोई कम  नहीं हम आप तो 15  थे आप लोग 35 पर आ गए। वही बोल रहा,, आप लोग  15 थे, फिर भी आप लोगो को हम से ज्यादा समय मिला। हम लोग बोलते थे ये लोग कम है फिर भी ज्यादा समय बोलते हैं। मेरे बाजु मे बैठे है हमारे अध्यक्ष जी ने आप लोगो को समय दिया।आप लोग 15 थे फिर 14 हुए फिर 13 हुए फिर भी समय ज्यादा मिला, अध्यक्ष के कमरे मे हम महंत जी को बोलते थे ये लोगो को ज्यादा मौका मिलता है ।रामविचार ने कहा इसलिए हार गए क्या? इस पर पुरा सदन ठहकों से गूंज उठा। जब  कवासी ने रमन सिंह से कहा कि आपके सीएम बनने का सपना पूरा नहीं हुआ लेकिन हमे आदिवासी मुख्य मंत्री और आपसे ज्यादा सज्जन सीएम मिला है, तो डॉ सिंह, साय के साथ पूरा सदन गूंजा। 

नेता प्रतिपक्ष डॉ चरण दास महंत ने पिछले कार्यकाल में अध्यक्ष के रूप में विपक्ष के साथ संबंधों को एक अशआर से उजागर किया। महंत ने डॉ.सिंह से कहा कि हम दोनो सांसद रहे हैं, अच्छी दोस्ती रही है। कहा गया है न-जो हम में,तुम में जो करार था वो तुम्हें याद है की नहीं। 
अजय ने चुटकी ली कि इसलिए 14वां मंत्री भी बना दिया है। महंत ने कहा कि वो तो समय बताएगा। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news