रायपुर

आधुनिक चिकित्सा-एलोपैथ के लिए 1 लाख ही पात्र, कालेजों ने छात्रों के अधूरे डाटा अपलोड किए
19-Dec-2023 7:09 PM
आधुनिक चिकित्सा-एलोपैथ के लिए 1 लाख ही पात्र, कालेजों ने छात्रों के अधूरे डाटा अपलोड किए

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 19 दिसंबर। शैक्षणिक वर्ष 2023-24 के लिए एमबीबीएस पाठ्यक्रम के लिए प्रवेशित छात्रों का विवरण और वैधता जीएमईआर, 2023 सामान्य परामर्श के माध्यम से स्नातक स्तर की चिकित्सा शिक्षा में प्रवेश के लिए शर्तें और तौर-तरीके निर्धारित करता है। यूजीएमईबी के निर्देशक ने जानकारी साझा करते हुए कहा कि जिन छात्रों का विवरण पोर्टल पर अपलोड किया गया है, वे भारत में आधुनिक चिकित्सा/एलोपैथ का अभ्यास करने के लिए पंजीकरण के लिए पात्र होंगे, बशर्ते वे नियमों और विनियमों के अनुसार अन्य सभी मानदंडों को पूरा करते हों।

उन्होंने कहा कि काउंसलिंग अवधि पूरी होने के बाद, यूजीएमईबी ने 9 अक्टूबर, पत्र के माध्यम से सभी मेडिकल कॉलेजों से शैक्षणिक वर्ष 2023-24 के लिए स्नातक छात्रों का डेटा अपलोड करने के निर्देश दिए गए थे।  इसके अलावा, सुप्रिम कोर्ट के द्वारा काउंसलिंग की अंतिम तिथि बढ़ाए जाने के बाद, शैक्षणिक वर्ष 2023-24 के लिए प्रवेशित छात्रों की जानकारी कुछ कॉलेजों ने ब्योरा अपलोड नहीं किया तो कुछ ने अधूरा डाटा अपलोड किया।  सर्कुलर और सार्वजनिक सूचना जारी करने के बावजूद, यह पाया गया है कि शैक्षणिक वर्ष 2023-24 के लिए प्रवेशित केवल 1,04,891 छात्रों का विवरण पोर्टल पर अपलोड किया गया है। 

एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे और शैक्षणिक वर्ष 2023-24 के लिए स्नातक स्तर की चिकित्सा शिक्षा में प्रवेश पाने वाले सभी छात्रों को निम्नलिखित लिंक के साथ आयोग की वेबसाइट पर अपलोड और उपलब्ध सूची को देखना होगा ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि उनका नाम सूची में प्रतिबिंबित हो।  2023-24 डेटा प्रबंधित करें।   जिन छात्रों को शैक्षणिक वर्ष 2023-24 के लिए स्नातक स्तर की चिकित्सा शिक्षा (एमबीबीएस) में प्रवेश मिला है और उनका नाम सूची में प्रतिबिंबित नहीं है, वे संबंधित चिकित्सा शिक्षा निदेशालय/परामर्श प्राधिकरण से तत्काल परामर्श कर सकते हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news