रायपुर

कांग्रेस समाज के हित में नहीं सोचती इसलिए सत्ता से बाहर-शंकर
19-Dec-2023 7:13 PM
कांग्रेस समाज के हित में नहीं सोचती इसलिए सत्ता से बाहर-शंकर

रायपुर, 19 दिसंबर। सर्व धोबी समाज ने पूर्व की कांग्रेस सरकार पर समाज के साथ सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाया है।

 समाज के अध्यक्ष शंकर सिंह निर्मलकर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने धोबी जाति के साथ छलकपट किया। प्रधानमंत्री ने शहरी विकास योजना के तहत् धोबी जाति के लिए आधुनिक धोबी घाट बनाने के लिए पैसा आबंटन किया था। जिसे पूर्व की कांग्रेस सरकार ने अपने कार्यकाल में धोबी तालाब का निर्माण न कर  पैसों का दुरूपयोग किया। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व रायपुर के महापौर  के द्वारा पैसे का बंदरबाट किया गया ।

राजधानी के नरहरेश्वर तालाब के नीचे निर्माण किया गया जहां पर केवल दो से तीन लोग ही कपड़ा धोते हैं। जिस धोबी तालाब को समाज के लोग मांग रहे थे, जो शहीद चूडामणी वार्ड में धोबी तालाब स्थापित है जो रकबा, खसरा, हलका अंकित है। धोबी तालाब के नाम से उसके बाद भी महापौर ने ऐसे जगह पर घाट बनाया । छत्तीसगढ़ के सर्व धोबी समाज ने कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री और महापौर के खिलाफ आक्रोस जताया है।

केंद्र से आने वाले  इतना पैसा बंदर बाट करने वाले और इनके इशारों पर काम करने वाले  ठेकेदार , निगम के इंजीनियर पर करवाई करने की मांग की है।

 उन्होंने कहा कि विगत 35 साल से सर्व धोबी महासंघ समाज के लिए आधुनिक धोबी घाट धोबी तालाब में मांग रहे थे जिसको पूर्व कांग्रेस सरकार नही देकर धोबी समाज और धोबी जाति के साथ छल किया है, जिसको समाज कभी भूल नहीं पायेगा और ना ही माफ कर पायेगा जिसके कारण समाज को बहुत बड़ा नुकसान हुआ है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news