महासमुन्द

नि:शुल्क आयुष स्वास्थ्य मेले मेंं 7 सौ का उपचार
27-Dec-2023 2:55 PM
नि:शुल्क आयुष स्वास्थ्य मेले  मेंं 7 सौ का उपचार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 27 दिसंबर।
विकासखंड स्तरीय नि:शुल्क आयुष स्वास्थ्य मेला का आयोजन संचालनालय आयुष के आदेशानुसार एवं जिला आयुर्वेद अधिकारी महासमुंद के मार्गदर्शन में पंचायत भवन लभरा खुर्द महासमुंदए में आयोजित किया गया। शिविर का शुभारम्भ सरपंच लभराखर्दु चित्रारेखातांडे की अध्यक्षता में किया गया। जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ. प्रवीण चंद्राकर एवं शिविर प्रभारी डॉ.अशफाक अहमद यूनानी चिकित्सा अधिकारी की उपस्थिति में भगवान धनवंतरी के पूजा अर्चना कर शुभारंभ किया गया। 

इसके बाद अतिथियों द्वारा नगरवासियों को आयुष चिकित्सा के बारे में संबोधन किया गया। उक्त शिविर में 697 लोगों का उपचार किया गया जिसमें आयुर्वेद चिकित्सा के 513, होम्योपेथी के 102 यूनानी 82 मरीजों का इलाज किया गया। लोगों को योग चिकित्सक डॉ.बबीता भगत द्वारा व्याधिनुसार योग परामर्श दिया गया। 

उक्त शिविर में लगभग 307 लोगों को आयुष काढ़ा वितरण किया गया। शिविर के आयोजन में आयुर्वेद विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ. नेहा विक्टर एवं आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारियों में डॉ. सर्वेश दुबे, डॉ. देवेंद्र कुंजाम, डॉ.श्रृष्टि चंद्राकर, होम्योपैथी चिकित्सा अधिकारी डॉ.टंकेश्वरी मिश्रा, यूनानी चिकित्सा अधिकारी डॉ. पुष्पा साहू, फार्मासिस्ट नरेश देवांगन, अरूण कुमार दीवान, पंच कर्म सहायक राजेश्वर प्रसाद वर्मा, नर्सिंग सिस्टर मेरी रोज खाखा, महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता ललिता ठाकुर, औषधालय सेवक खोमन साहू, सुशील कुमार ध्रुव, दुष्यंत निषाद का विशेष योगदान रहा।

इस अवसर पर प्रत्येक गुरुवार को सभी आयुष संस्थाओं में संचालित सियान जतन क्लीनिक कार्यक्रम में बुजुर्ग महिला पुरुष का आयुर्वेद, होम्योपैथी एवं यूनानी चिकित्सा से उपचार हेतु प्रेरित किया गया। 

शिविर में उप सरपंच सुरेखा कन्नौजे, पंच योगेश धीवर, मनोज ध्रुव,गोपाल धीवर, लक्ष्मण साहू, देवकी यादव, लता ध्रुव, लता साहू,सुनीता कुर्रे,कमला साहू एवं प्रतीक चंद्राकर मौजूद थे। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news