रायपुर

6 जनवरी तक विदर्भ एक्सप्रेस पुणे तक ही
27-Dec-2023 7:19 PM
6 जनवरी तक विदर्भ एक्सप्रेस पुणे तक ही

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 27 दिसम्बर। मध्य रेलवे के सांगली-मिरज जंक्शन सेक्शन में दोहरीकरण का कार्य शुरू हो गया है। जो  06 जनवरी तक होगा। इस कार्य के फलस्वरुप दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे होकर चलने वाली कुछ गाडिय़ों का परिचालन प्रभावित रहेगा है, जो इस प्रकार है- 5 जनवरी, तक  11040 गोंदिया- कोल्हापुर एक्सप्रेस पुणे तक ही चलेगी ।  6 जनवरी, तक  11039 कोल्हापुर-गोंदिया एक्सप्रेस ट्रेन कोल्हापुर के स्थान पर यह गाड़ी पुणे से ही गोंदिया के लिए रवाना होगी ।

हीराकुंड एक्सप्रेस में अतिरिक्त एसी 3 कोच 

अधिकाधिक यात्रियों को कंफर्म बर्थ उपलब्ध कराने  दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर चलने वाली गाड़ी संख्या 20807/20808 विशखापट्टनम-अमृतसर-विशखापट्टनम हीराकुंड एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त एसी- 3 कोच की सुविधा अस्थायी रूप से उपलब्ध कराई जा रही है 7 यह अतिरिक्त एसी-03 कोच विशखापट्टनम से 29 दिसम्बर को  उपलब्ध रहेगी ।इसी प्रकार गाड़ी संख्या 20808 अमृतसर-विशाखापटनम हीराकुंड एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त एसी-03 कोच की सुविधा अमृतसर से 31 दिसम्बर को उपलब्ध रहेगी ।

लेवल क्रासिंग बंद

रायपुर रेल मंडल के दगोरी फाटक रेलवे समपार फाटक क्रमांक - 376 ( कि.मी. 741/23-25 )में रेल पथ डाउन लाईन के मरम्मत कार्य के लिए शुक्रवार सुबह 08.00 बजे तक यह सडक़ आवागमन बंद कर दी गई है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news