महासमुन्द

कुत्तों से बड़ी बहन को बचाया, सीएम के हाथों छाया को वीरता सम्मान
27-Dec-2023 7:47 PM
कुत्तों से बड़ी बहन को बचाया, सीएम के हाथों छाया को वीरता सम्मान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 27 दिसंबर।
रायपुर स्थित पहुना राज्य अतिथि गृह परिसर में 26 दिसम्बर को वीर बाल दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में  छत्तीसगढ़ सिविल सोसायटी ने वीरता सम्मान के क्षेत्र में अदम्य साहस एवं वीरतापूर्ण कार्य के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने खल्लारी के वार्ड क्रमांक 14 की स्टेशन पारा निवासी छाया विश्वकर्मा को साहिबजादा जुझार सिंग वीरता पुरस्कार से सम्मानित किया। 

गौरतलब है कि बुधवार 14 सितम्बर 2022 को स्टेशन पारा खल्लारी की 15 वर्षीय छाया की बड़ी बहन संजू विश्वकर्मा सुबह अपने घर के सामने झाडू़ लगा रही थी। तभी मोहल्ले में अचानक कहीं से एक पागल कुत्ता आया और बड़ी बहन संर्जू पर हमला बोल दिया। कुुत्ते संजू को बुरी तरह नोच रहे थे। संजू बचाओ-बचाओ कह कर चिल्ला रही थी, तभी छोटी बहन छाया बड़ी बहन की आवाज सुन बाहर निकली तो देखा कि कुत्ते उनकी बड़ी बहन को काट रहे हैं। बिना विलम्ब किये छाया ने अपने सूझ बूझ व साहस का परिचय देते हुये पागल कुत्ते को डंडे और पत्थर से मार कर भगाने में सफल रही। 

साल 2022-23 में राज्य वीरता पुरस्कार के लिए छाया विश्वकर्मा का चयन हुआ था। चयन बाद गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 2023 में भी राज्य विरता पुरस्कार से छत्तीसगढ़ के राज्यपाल ने छाया विश्वकर्मा को सम्मानित किया था। इसके पहले वायएमएस यूथ फाउंडेशन एवं रोटरी क्लब रायपुर नॉर्थ से भी उन्हें एक कार्यक्रम के दौरान दिसम्बर 2022 में सम्मान दिया था।  

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news