महासमुन्द

विकसित भारत संकल्प यात्रा, खेती में ड्रोन के उपयोग का प्रदर्शन
28-Dec-2023 3:32 PM
विकसित भारत संकल्प यात्रा, खेती में ड्रोन के उपयोग का प्रदर्शन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद, 28 दिसंबर। केंद्र सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने एवं इनसे लाभ लेने वाले हितग्राहियों से संवाद करने के उद्देश्य से शुरू की गई विकसित भारत संकल्प यात्रा का सफर महासमुंद जिले में निरंतर जारी है। बुधवार को पिथोरा विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत डोंगरीपाली, मेमरा, डूमरपाली, भिथीडीह में कार्यक्रम आयोजित किया गया।

 कार्यक्रम में केन्द्र सरकार द्वारा नियुक्त विकसित भारत संकल्प यात्रा के संयोजक एवं पूर्व विधायक डा. विमल चोपड़ा बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह संकल्प यात्रा वास्तव में गरीबों का आवास और हर घर जल देने का संकल्प यात्रा है। सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के कोई भी पात्र हितग्राहियों को लाभ से वंचित न होना पड़े, इसलिए विकसित भारत संकल्प यात्रा चलाया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमन्त्री श्री मोदी की गारंटी का एक और संकल्प पूरा हुआ। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में राज्य सरकार सभी संकल्प पूरा करेगी। सुशासन दिवस पर जिले के 1 लाख 72 हजार 366 किसानों को 2 साल का बोनस राशि 352 करोड़ रुपए मिला। ये अभूतपूर्व कदम है। इस दौरान कृषि में ड्रोन के उपयोग का जीवंत प्रदर्शन किया गया।

ड्रोन के उपयोग से कृषि दवाइयों का छिडक़ाव किया जाएगा। ेइसके लिए आवश्यक प्रशिक्षण देने के निर्देश दिए गए।

कार्यक्रम में ओ डी एफ  प्लस प्रधानमंत्री आवास योजना उज्ज्वला गैस वितरण किया गया। साथ ही बच्चों को अन्नप्रासन कराया गया।

 कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधि नरेश सिंघल, मन्नू ठाकुर, जानकी प्रधान, सुरेंद्र साहू सहित विभागीय अधिकारी कर्मचारी, हितग्राही एवं ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

इस संकल्प यात्रा के दौरान स्वागत, प्रधानमंत्री मोदी का रिकार्डेड संदेश प्रसारण, विकसित भारत के लिए संकल्प वीडियो, मेरी कहानी मेरी जुबानी अंतर्गत हितग्राहियों के अनुभव साझा, कृषि गतिविधियां अंतर्गत ड्रोन का प्रदर्शन, मृदा स्वास्थ्य कार्ड, किसानों से जैविक खेती पर बातचीत की जा रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news