महासमुन्द

गुरु घासीदास लोक कला महोत्सव, पंथी दल मुडिय़ाडीह प्रथम
29-Dec-2023 3:14 PM
गुरु घासीदास लोक कला महोत्सव, पंथी दल मुडिय़ाडीह प्रथम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद,29 दिसंबर।
जिला प्रशासन एवं आदिवासी विकास महासमुंद के तत्वावधान में जिला स्तरीय गुरु घासीदास लोक कला महोत्सव का आयोजन शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय खैरा, महासमुंद में आयोजित किया गया। जिसमें सत के विरासत पंथी दल मुडिय़ाडीह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। 

आदिवासी विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रतिवर्ष गुरु घासीदास लोक कला महोत्सव प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है। जिसमें पंथी, पंडवानी, भरथरी आदि लोक नृत्य-लोकगीत आदि शामिल रहते हंै। जिला स्तर में प्रतियोगिता आयोजित कर दलों का राज्य स्तरीय प्रतियोगिता हेतु चयन किया जाता है। 

इस बार जिला स्तरीय प्रतियोगिता में कुल चार पंथी दल सत के महिमा पंथी दल गड़बेड़ा, सत के विरासत पंथी दल मुडिय़ाडीह, खल्लारी, जय सतनाम पंथी पार्टी पचरी, झलप व सत के गोहर बाल बालिका पंथी दल बावनकेरा ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर सत के विरासत पंथी दल मुडिय़ाडीह एवं द्वितीय स्थान पर सत के गोहार बालक बालिका पंथी दल बावनकेरा ने प्राप्त कर राज्य स्तर के प्रतियोगिता के लिए अपना स्थान बनाया। 

कार्यक्रम में अतिथि सरपंच ग्राम पंचायत खैरा नीलम रेवा कोसरे, पंच मनोज चंद्राकर, खेल अधिकारी मनोज धृतलहरे उपस्थित रहे। निर्णायक की भूमिका में प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तुमगांव सुरेन्द्र मानिकपुरी, मनोज धृतलहरे, महेंद्र टंडन, रामनारायण ध्रुव शामिल रहे। इस आयोजन को सफल बनाने में विभाग से अधीक्षक निलेश खांडे, मदन चौधरी, सतीश धृतलहरे, छन्नू लाल साहू, बसंत बरीहा आदि का सहयोग रहा।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news