रायपुर

कोरोना: 12 नए मरीज, एक मौत
29-Dec-2023 8:54 PM
कोरोना: 12 नए मरीज, एक मौत

रायपुर, 29 दिसंबर। छत्तीसगढ़ में कोरोना के नए वेरिएंट के संक्रमण की रफ्तार बढ़ रही है। गुरूवार के प्रदेश में 12 नये कोरोना के मरीज मिले हैं। दुर्ग में सबसे ज्यादा 6 मरीज मिले हैं। वहीं रायपुर में 1, रायगढ़ में दो, जांजगीर में 1, बस्तर में 1 और राजनांदगांव में 1 कोरोना के मरीज मिले हैं। प्रदेश में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या बढक़र 31 हो गयी है। दुर्ग में सबसे ज्यादा 13 कोरोना के एक्टिव केस हैं, वहीं रायपुर में 7 और बस्तर में 3 कोरोना के अभी एक्टिव केस हैं। इधर दुर्ग के एक मरीज की मौत की खबर है। हालांकि वह पहले से ही किडनी संबंधी बिमारियों से ग्रसित था। डॉक्टरों ने बढ़ती रफ्तार से घबराने के बजाए एहतियात बरतने कहा है। सार्वजनिक स्थलों पर मास्क लगाकर आवाजाही करने, और हेंड वाश लगातार करते रहने के निर्देश दिए हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news