रायपुर

22 के मुकाबले दिसंबर में जीएसटी वसूली में एक प्रतिशत की ही बढ़ोत्तरी
02-Jan-2024 8:06 PM
22 के मुकाबले दिसंबर में जीएसटी वसूली में एक प्रतिशत की ही बढ़ोत्तरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 2 जनवरी। अप्रैल-दिसंबर 2023 की अवधि के दौरान सकल जीएसटी संग्रह में वर्ष दर वर्ष 12 प्रतिशत की मजबूत वृद्धि देखी गई, जो 14.97 लाख करोड़ रुपए तक पहुंच गई।  सकल जीएसटी संग्रह पिछले वर्ष की समान अवधि (अप्रैल-दिसंबर 2022) में 13.40 लाख करोड़ रुपए था।

इस वर्ष की पहले 9 महीने की अवधि में 1.66 लाख करोड़ रुपए का औसत मासिक सकल जीएसटी संग्रह वित्त वर्ष 23 की इसी अवधि में दर्ज 1.49 लाख करोड़ रुपए के औसत की तुलना में 12 प्रतिशत की वृद्धि दिखाता है।

दिसंबर, 2023 में एकत्रित सकल जीएसटी राजस्व 1,64,882 करोड़ रुपए है, जिसमें से सीजीएसटी 30,443 करोड़ रुपए है, एसजीएसटी 37,935 करोड़ रुपए, आईजीएसटी 84,255 करोड़ रुपए (माल के आयात पर एकत्र 41,534 करोड़ रुपए सहित) और उपकर 12,249 करोड़ रुपए है (माल के आयात पर एकत्र 1,079 करोड़ रुपए सहित)। यह इस वर्ष का अब तक सातवां महीना है जिसमें संग्रह 1.60 लाख करोड़ रुपए से अधिक है।

सरकार ने आईजीएसटी से सीजीएसटी को 40,057 करोड़ रुपये तथा एसजीएसटी को 33,652 करोड़ रुपये का निपटान किया है। नियमित निपटान के बाद दिसंबर, 2023 के महीने में केंद्र और राज्यों का कुल राजस्व सीजीएसटी के लिए 70,501 करोड़ रुपये और एसजीएसटी के लिए 71,587 करोड़ रुपये है।

दिसंबर, 2023 महीने का राजस्व पिछले साल के इसी महीने के जीएसटी राजस्व से 10.3 प्रतिशत अधिक है। महीने के दौरान घरेलू लेनदेन (सेवाओं के आयात सहित) से राजस्व पिछले वर्ष के इसी महीने के दौरान इन स्रोतों से प्राप्त राजस्व से 13 प्रतिशत अधिक है।

छत्तीसगढ़ को मिलेंगे 9 हजार 923 करोड़

मिली जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ को जीएसटी से मिलने वाले राजस्व में पिछले कुछ महीनो में भारी बढ़ोतरी हुई है और इससे केंद्र से छत्तीसगढ़ को बड़ी राशि मिलने जा रही है। केंद्र से वर्ष 2023- 24 के लिए छत्तीसगढ़ को 9 हजार 923 करोड रुपए जीएसटी की राशि मिलने का अनुमान है। केंद्र से छत्तीसगढ़ को यह राशि मिल जाने के बाद राज्य को अपनी कई योजना को शुरू करने में आसानी हो सकती है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news