रायपुर

प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए दिल्ली में एक और यूथ हॉस्टल बनाने पर चर्चा
03-Jan-2024 8:51 PM
 प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए दिल्ली में एक और यूथ हॉस्टल बनाने पर चर्चा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 3 जनवरी। आदिम कल्याण मंत्री  रामविचार नेताम ने बुधवार को अटल नगर, नवा रायपुर स्थित राष्ट्रीय ट्राइवल रिसर्च इंस्ट्रिट्यूट सभा कक्ष में अधिकारियों की बैठक में  योजनाओ की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने बैठक में कहा कि आदिमजाति विकास के तहत ऐसा कार्य करें कि  सभी आश्रम-छात्रवासों में स्वच्छता के साथ शिक्षा का वातावरण हो। शिक्षा के साथ-साथ खेल प्रतीभाओं को सामने लाने की दिशा में काम किया जाना चाहिए। उन्होंने छात्र-छात्राओं के स्वस्थ तन, स्वस्थ मन की दृष्टिकोण से आश्रम-छात्रवास परिसर में जिम स्थापित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।

मंत्री श्री नेताम ने समीक्षा बैठक में कहा कि  उन्होंने कहा कि विभाग में जो भी समस्याएं व परेशानी होगी, उन्हें मिल-जुलकर दूर किया जाएगा। विभाग के उद्देश्यों को पूरा करने के लिए राशि की कोई कमी नहीं होगी।

मंत्री श्री नेताम ने बैठक में कहा कि राज्य के छात्र- छात्राएं जो दिल्ली में स्थित यूथ हॉस्टल में  सीटों की संख्या में वृद्धि करने और  आवश्यकतानुरूप कोचिंग सेंटर के आसपास नए हॉस्टल बनाने की कार्ययोजना तैयार करने कहा।उन्होंने बिलासपुर में सिविल सेवा प्रतियोगिता परीक्षा  केन्द्र खोलने के निर्देश दिए। मंत्री श्री नेताम ने  बैगा, कमार, बिरहोर, पहाड़ी कोरवा, पण्डो, अबूझमाड़ के विकास के लिए भी ठोस कार्ययोजना बनाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि बस्तर और सरगुजा संभाग के विभिन्न क्षेत्रों के वन अधिकार पत्रों  के संबंध में शिकायतें मिल रही है।  सभी पात्र लोगों को नियम प्रक्रियाओं की जानकारी संबंधित ब्रोशर और पॉम्पलेट, जिला स्तर, ब्लॉक स्तर और ग्राम पंचायत स्तर पर वितरण व चस्पा करने कहा ।

उन्होंने  रिसर्च सेंटर परिसर में तैयार हो रहे ‘‘द म्यूजियम मेमोरियम‘‘ कैम्पस का पीपीटी प्रस्तुतीकरण और रिसर्च सेंटर, लाईब्रेरी का भी अवलोकन किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news