दुर्ग

देश का हर बच्चा, बिटिया, बेटा आधुनिक तकनीक से जुड़़े-सरोज
07-Jan-2024 3:23 PM
देश का हर बच्चा, बिटिया, बेटा आधुनिक तकनीक से जुड़़े-सरोज

41 मेधावी छात्राओं को राज्यसभा सांसद ने बांटे टेबलेट

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 7 जनवरी।   शासकीय आदर्श कन्या विद्यालय की 41 छात्राओं को शिक्षा के लिए टेबलेट का वितरण किया गया । राज्यसभा सांसद सरोज पाण्डेय की पहल पर विद्यार्थियों को तकनीकी शिक्षा में आगे आये, इसके लिए टेबलेट प्रदान किया जा रहा है। राज्य सभा सांसद एवं पल फाउण्डेशन के आर्थिक सहयोग से विद्यार्थियों को शिक्षा हेतु टेबलेट वितरण समारोह का आयोजन शासकीय आदर्श कन्या विद्यालय में किया गया था ।

राज्य सभा सांसद ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुये कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी चाहते हैं कि देश का हर बच्चा, हर बिटिया, बेटा अधुनिक तकनीक से जुड़े । उनका बेहतर विकास हो, अधुनिक तकनीक का वे उपयोग करेंं । बच्चियॉ बहुत समझदार होती है। स्कूल के समय से ही वे सपने बुनते रहती है। आज देश के प्रधानमंत्री जी ने बहुत सारी व्यवस्थाओं को दिया है और कोशिश किया है कि आपको वह सब मिले जिससे आप तरक्की कर सकें । प्रधानमंत्री की सोच अब यथार्थ के धरातल पर दिखायी देता नजर आ रहा है। आपके इस स्कूल से इसकी शुरुआत हुई है।  प्रधानमंत्री जी इस व्यवस्था की नई शुरुआत की है। उन्होनें कहा देश में एक नारा चला था बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ यह कोई नारा नहीं था। जहॉ बेटी होना अभिशाप है वहॉ बेटियों को पढ़ाना उससे बड़ा अभिशाप हो जाता था। बढ़ती बेटियॉ आगे नहीं बढ़ पाती है उनकी कम उम्र में शादी कर दिया जाता है और उन्हें कुछ करने के लिए नहीं होता था। एैसा अन्य प्रदेशों में होता है। इसलिए देश के प्रधानमंत्री जी ने कहा बेटी को बचाओ, बेटी को पढ़ाओ और बेटी को आगे बढ़ाओ । प्रधानमंत्री की यह सोच आज सार्थक हो रही है।

उन्होनें आगे कहा क्षेत्र कोई भी हो चाहे वह शिक्षा का हो, खेल का हो कभी पीछे मत रहना । चूंकि जो हमारा अधिकार है वह हमारा है इसमें हमें संकोच नहीं करना चाहिए। मेहनत सभी क्षेत्रों में करनी पड़ती है और हम जब मेहनत करेगें तो परिणाम भी हमें मिलेगा । देश में बेटियों को ऊंचाई पर स्थान मिला है उन्हें बराबरी का अधिकार है । हम सौभाग्यशाली है कि प्रदेशों में ऐसी परिस्थितियॉ नहीं है । हम अच्छा पढ़ते हैं, अच्छी मेहनत करते है तो हमारा रिजल्ट भी अच्छा आयेगा। उन्होनें कहा आज जिन लोगों को तकनीकी शिक्षा के लिए टेबलेट दिया जा रहा है आने वाले समय में कोशिश करेगें कि सभी बच्चियॉ मेघावी हो और उन्हें शिक्षा हेतु टेबलेट प्रदान किया जा सके । राज्य सभा सांसद ने प्राचार्य महोदय को और उनके स्कूल स्टाफ को इस आयोजन के लिए बधाई दी। उन्होनें कहा कम संसाधन से स्कूल में बेहतर सुविधा व्यवस्था किया है। स्कूल की जो भी समस्याएॅ है आने वाले समय में वह पूरी हो जाए एैसा पूरा प्रयास किया जाएगा। अगली बार स्कूल बहुत सुंन्दर स्वरुप में होगा । हमारे प्रधानमंत्री जी को भी इस बात के लिए साधुवात देती हूॅ कि उन्होंने बच्चियों के लिए विशेष तौर पर हमेशा चिंता किया है । इसमें प्रधानमंत्री जी का ही आर्शीवाद है ।

कार्यक्रम को शिक्षा अधिकारी अभय जायसवाल ने भी संबोधित किया । उन्होनें कहा राज्यसभा सांसद आज हमारे बीच है। वे हमेशा स्कूल एजुकेशन में अपना विशेष स्नेह रखती है ं यही कारण है कि यहॉ के बच्चे बहुत बेहतर कर पा रहे है और राष्ट्र स्तर पर नाम कर रहे हैं । कार्यक्रम में प्राचार्य कृष्णा अग्रवाल ने भी अपने विचार व्यक्त कर स्कूल की आवश्यक समस्याओं की ओर राज्य सभा सांसद का ध्यान आकृष्ट कराया ।

कार्यक्रम में उषा टावरी, जिला मंत्री नटवर ताम्रकार, जी अध्यक्ष अहिवारा, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मनोज मिश्रा, जिला शिक्षा अधिकारी अभय जायसवाल, संकुल समन्वयक असीम तिवारी, पार्षद श्रीमती हेमा जगदीश शर्मा, पालक समिति अध्यक्ष अश्वनी जांगड़े, प्राचार्य के. वर्मा, शांता मैडम, शारदा अग्रवाल, सरिता मिश्रा, कुमुद बघेल, स्वेता बख्शी, पल फाउण्डेशन के डायरेक्टर मृत्युंजय दीक्षित, प्राचार्य कृष्णा अग्रवाल सहित स्कूल के व्याख्याता एवं शिक्षिकाएॅ स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारीगण और स्कूल के बच्चे अधिक संख्या में उपस्थित थे । कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी किया गया जिसमें केन्द्र शासन की योजनाओं की झलक दिखाई दी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news