दुर्ग

आत्मानंद विद्यालय में एक्सटेंशन एक्टिविटी का आयोजन
07-Jan-2024 3:45 PM
आत्मानंद विद्यालय में एक्सटेंशन एक्टिविटी का आयोजन

दुर्ग, 7 जनवरी।  शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर पीजी स्वशासी महाविद्यालय दुर्ग  के भौतिक शास्त्र सोसाइटी एवं भौतिकी विभाग द्वारा स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम विद्यालय जेवरा सिरसा में स्नातकोत्तर के विद्यार्थियों द्वारा शुक्रवार  को एक्सटेंशन एक्टिविटी का आयोजन किया गया।

प्रधानमंत्री की विकसित भारत की अभिकल्पना को  साकार करने हेतु कक्षा 11वीं एवं 12वीं के विद्यार्थियों को भौतिक शास्त्र की विभिन्न अवधारणाओं को प्रयोग के माध्यम से समझाया गया। इसके साथ ही कक्षा नवमीं,दसवीं के विद्यार्थियों हेतु विज्ञान क्विज का आयोजन किया गया जिसे रोचक एवं प्रभावी तरीके से स्मार्ट क्लास में संचालित किया गया। विद्यार्थियों ने खेल खेल मे क्विज के  माध्यम से विज्ञान से संबंधित तथ्यों को न सिर्फ  समझा और प्रसन्नतापूर्वक व आनंदपूर्वक इस प्रतियोगिता में भाग लिया अपितु उत्साह पूर्ण प्रतिभागिता भी दर्शाई ।

गौरतलब है कि विद्यार्थियों के मध्य वैज्ञानिक अवधारणा को प्रयोग के माध्यम से  तथा एक्टिविटी के माध्यम से समझाने हेतु तथा विद्यार्थियों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण वैज्ञानिक क्षमता ,वैज्ञानिक अभिवृत्ति विकसित करने के लिए भौतिकी विभाग द्वारा आयोजित किया गया एक अभिनव कार्यक्रम था ।

 प्राचार्य डॉ. सिद्दकी सर ने स्नातकोत्तर के विद्यार्थियों को भविष्य के वैज्ञानिक तैयार करने हेतु अपना योगदान देने के लिए सराहना की। इस कार्यक्रम में भौतिकी विभाग की विभाग अध्यक्ष डॉ.  जगजीत कौर सलूजा, डॉ. आर  एस सिंग, डॉ. अनीताशुक्ला, डॉ.  सीतेश्वरी चंद्राकर, डॉ.अभिषेक मिश्रा, डॉ. कुसुमांजलि  देशमुख, श्री भूपेंद्र दास के मार्गदर्शन में तथा प्राचार्य जेवरा सिरसा ज्योत्सना गुप्ता , भौतिकी व्याख्याता  सपना सोनी के निर्देशन में तथा चंचल टिकरिहा, भारती बिष्ट, लेखा कंवर, राजभारती शर्मा तथा समस्त स्टाफ के सहयोग से इस एक्सटेंशन एक्टिविटी का सफल  आयोजन  किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news