राजनांदगांव

छत्तीसगढ़ एथलेटिक संघ की आमसभा
08-Jan-2024 2:57 PM
छत्तीसगढ़ एथलेटिक संघ की आमसभा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 8 जनवरी।
छत्तीसगढ़ एथलेटिक संघ का वार्षिक आमसभा एवं चुनाव 7 जनवरी को किया गया। इस दौरान एथलेटिक फेडरेशन ऑफ  इंडिया के पर्यवेक्षक के रूप में चंद्रदेव सिंह महासचिव झारखंड एथलेटिक संघ और खेल युवा कल्याण विभाग से ए. एक्का सहायक संचालक, छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ से डॉ. मनीष श्रीवास्तव महासचिव छत्तीसगढ़ हॉकी संघ एवं निर्वाचन अधिकारी के रूप में डॉ. सुनील गौराहा वरिष्ठ क्रिया अधिकारी गवर्नमेंट साइंस कॉलेज सीपत उपस्थित थे। सर्वसम्मति से सभी लोगों के माध्यम से निर्वाचन संपन्न हुआ। 

इस अवसर पर निर्वाचन अधिकारी डॉ. सुनील गौराहा प्रथम बार में तीन पदाधिकारी का अध्यक्ष जीएस बामरा, महासचिव अमरनाथ सिंह एवं कोषाध्यक्ष जगपाल सिंह धालीवाल का सर्वसम्मति से चुनाव किया गया। तत्पश्चात वरिष्ठ उपाध्यक्ष डी. सुरेश क्रिस्टोफर, उपाध्यक्ष सुशील मिश्रा, रणविजय प्रताप सिंह, पुपिंदर सिंह, परमेश्वर राम भगत, राजेश्वर राम भगत, वरिष्ठ संयुक्त सचिव रविशंकर धनगर, सहायक सचिव हेमंत सिंह, अरुण कुमार पाल, सुरेश कुमार, जी. रवि राजा, आदित्य सिंह, सदस्य के रूप में के. श्रीनू, अनिल कुमार खोपरागढे, सुनीति निषाद, देवेंद्र कुमार राठौर, बलवीर सिंह का चुनाव किया गया, जिस पर सर्वसम्मति से सभी पदाधिकारी का निर्वाचन हुआ।

इसमें 24 जिला के सचिव, अध्यक्ष प्रशिक्षक एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे। उपस्थित होने वालों की संख्या 67 थी। टेक्निकल कमेटी के अध्यक्ष आरके पिल्लई, प्रशिक्षक जसविंदर सिंह भाटिया, अशोक कुमार पटेल, ईटी राज, के. श्रीनिवास, विवेक शुक्ला, सुदर्शन कु. सिंह, दिनेश कुमार टांडी, बालमुकुंद सिंह, सुनील कुमार , अनीरुद्र कुमार, शरद विश्वकर्मा, शरद पारकर, कामता प्रसाद यादव, रविंद्र देशमुख, संदीप कुमार गुप्ता, प्रहलाद केवट, पीजी जयकृष्णन, परमेश्वरराम भगत, विनोद कुमार नायर, उमेश निर्मलकर, राजेश यादव, टी. रमेश बाबू, सुभाष कुमार, दिनेश सिंह ठाकुर, विक्रम साहू, दीपक साहू, नरेंद्र कुमार, संजय कुमार केवट, उमेश कुमार, कैलाश साहू, मदन निषाद, हरीश निषाद, बलविंदर सिंग, के, श्रीनिवास, अखिलेश कुमार, मोहम्मद तारीख, हृदयानंद साहू, पायल डिलीवार, ऋषभ, नागेंद्र सिंह, राशि, देवेंद्र कुमार राठौर, आदित्य सिंह ठाकुर, अमिताभ मानिकपुरी, कैलाश साहू , रमेश पटेल आदि उपस्थित थे। दोपहर के भजन के बाद एथलीट फेडरेशन ऑफ  इंडिया के पर्यवेक्षक कद सिंह ने नवनिर्वाचित पदाधिकारी की विधिवत घोषणा की। यह जानकारी छत्तीसगढ़ एथलीट संघ के प्रवक्ता हेमंत सिंह परिहार ने दी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news