राजनांदगांव

छेड़छाड़ कर मारपीट करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
08-Jan-2024 3:55 PM
छेड़छाड़ कर मारपीट करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 8 जनवरी।
घर में घुसकर छेड़छाड़ व मारपीट करने वाले आरोपियों को पुलिस ने शिकायत के बाद गिरफ्तार कर कार्रवाई की। बताया गया कि आरोपियों ने पीडि़ता के हाथ-बांह को पकडक़र छेडख़ानी व मारपीट करने लगे थे। वहीं बीच-बचाव के दौरान पीडि़ता के भाई-बहन के साथ भी मारपीट कर उसे चोंट पहुंचाया गया था। पीडि़ता की शिकायत के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते आरोपियों को 12 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर कार्रवाई की। पुलिस ने आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में न्यायालय में पेश कर जेल भेजने की कार्रवाई की। 

प्रार्थिया ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 6 जनवरी को रात में खाना खाने के बाद अपने-अपने कमरे में सोने चले गए थे। 9.30 बजे बाथरूम करने अपने घर के आंगन में बने बाथरूम में गई थी, उसी समय लोकेश सिरमौर एवं कमलेश चंदेल घर के दरवाजे को धक्का देकर घर अंदर घुसकर लोकेश द्वारा गलत नियत रखते जबर्दस्ती हाथ-बांह को पकडक़र छेड़छाड़ करने लगा। मना करने पर हाथ-मुक्का से मारपीट करने लगा और बोलने लगा कि मेरा नहीं हुआ तो किसी और का नहीं होने दंूगा, जान से मारने की धमकी देने लगा तथा कमलेश चंदेल भी अश्लील गाली दे रहा था। आवाज सुनकर छोटी बहन व भाई बीच-बचाव करने आए तो भाई व बहन को अश्लील गाली-गलौज देते हाथ-मुक्का से मारपीट किया। मारपीट करने से प्रार्थिया के दोनों कान व गाल में चोंट लगा है। वहीं प्रार्थिया के भाई व बहन को भी चोंट लगा है। रिपोर्ट पर आरोपियों के विरूद्ध खैरागढ़ थाना में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। अपराध कायमी की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को भेजा गया। 

मामले की गंभीरता को देखते केसीजी जिले की पुलिस कप्तान अंकिता शर्मा के निर्देशन में  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा पांडे, पुलिस अनुभागीय अधिकारी खैरागढ़ लालचंद मोहले के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश देवदास के नेतृत्व में आरोपी की धरपकड़ के लिए एक विशेष टीम गठित किया गया। लगातार तकनीकी शाखा के सहयोग से आरोपियों के होने के संभावित स्थान में दबिश देकर आरोपियों को पुलिस हिरासत में लेकर थाना लाया गया। पूछताछ पर आरोपियों द्वारा घटना दिनांक को पीडि़ता के साथ छेड़छाड़ करना स्वीकार किया। जिससे आरोपी लोकेश सिरमौर एवं कमलेश चंदेल निवासी सुतिया को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news