राजनांदगांव

लंबित मांगों पर विस अध्यक्ष को ज्ञापन
08-Jan-2024 3:58 PM
लंबित मांगों पर विस अध्यक्ष को ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 8 जनवरी।
विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह के दो दिवसीय कार्यक्रम के दौरान गत् दिनों विधायक कार्यालय में आयोजित जनदर्शन में भाजयुमो जिला महामंत्री कमलेश सूर्यवंशी ने शहरी क्षेत्र में निवारत गरीब परिवारों के साथ मिलकर लंबित मांगों को पूरा करने का निवेदन किया। 

श्री सूर्यवंशी ने आवेदन में बताया कि  जमातपारा में निवासरत लगभग 15 परिवार ऐसे हैं, जिन्हें वर्षों पूर्व  1998 अविभाजित मध्यप्रदेश शासन के दिग्विजय सरकार व विभाजित छत्तीसगढ़ जोगी सरकार द्वारा राजीव गांधी आश्रय योजनांतर्गत स्थाई व अस्थाई पट्टा दिया गया था, जो लापरवाही के भेट चढ़ गया तथा उस समय के जनप्रतिनिधि व अधिकारियों ने अपने चहेतों को भी व्यक्तिगत लाभ पहुंचाया था। जैसे खाली जमीन पर भी स्थाई पट्टा जारी कर दिया था, जिसे उन्होंने बाद में किसी और को बेच दिया या अपने परिवार के दीगर व्यक्तियों को जमीन में काबिज कर दिया, कुछ तो सरकारी नौकरी वाले थे, जिन्हें नामजद पट्टा दिया गया था, उस लापरवाही के चलते पात्र गरीब परिवारों को स्थाई पट्टा से वंचित होना पड़ा।

इसके साथ ही सूर्यवंशी ने पुराना अस्पताल के किनारे संचालित दुकानदारों को भी साथ लेकर विधानसभा अध्यक्ष के सामने निवेदन किया व उक्त स्थान पर स्वालंबन योजनांतर्गत स्थाई दुकान बनाकर देने प्रार्थना पत्र सौंपा, जिस पर डॉ. रमन सिंह ने तत्काल कार्रवाई करने अधिकारियों को निर्देशित किया। इस दौरान  चन्द्रिका बाई राजपूत, हेमिन रजक, मंटोरिया झा, आरती यादव, रूपाबाई निषाद, गीता पाल, किरण यादव, संदीपा यादव, दुकानदार जितेश सेन, नरेंद्र रेड्डी, किशन यदु,  चंद्रभान टेडेकर, सोमाराव तुले, फगुआ राम, कमलेश यादव, उज्जवल निर्मलकर, रामू यादव, छोटू यदु, जीवन यादव, समारू निषाद, धन्नू निषाद सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news