दुर्ग

हेमचंद विवि की जूडो टीम कानपुर रवाना
09-Jan-2024 3:06 PM
हेमचंद विवि की जूडो टीम कानपुर रवाना

‘छत्तीसगढ़ संवाददाता
दुर्ग, 9 जनवरी।
हेमचंद यादव विवि दुर्ग की जूडो पुरुष टीम ने नार्थ ईस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी जूडो चैंपियनशिप में भाग लेकर विश्विद्यालय के 3 खिलाड़ी राज सींग-100 किग्रा 16 रैंक, सुधीर चौहान +100 किग्रा 16 रैंक, योगेंद्र साहू -81 किग्रा 7 रैंक में अपना पोजिशन बनाया जिसका आयोजन छत्रपति साहू महाराज यूनिवर्सिटी कानपुर में आयोजित जूडो चैंपियनशिप प्रतिस्पर्धा में मैच जीतकर अपना चयन ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी के लिए करवाए।

आगामी समय में ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी चैंपियनशिप का आयोजन भी छत्रपति शाहू जी महाराज यूनिवर्सिटी कानपुर में ही होना है। यह जानकरी देते खेल संचालक डा. दिनेश नामदेव ने बताया कि भिलाई के जूडो क्लब मे ट्रेनिंग कैंप लगाकर टीम को रवाना किया गया है। यह टीम ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी चैंपियनशिप में भाग लेने वाली हेमचंद यादव विवि की (8वीं) टीम होगा। टीम के मैनेजर विकास सेशपाल (एम जे कॉलेज जुनवानी) एवं राहुल कुमार (एनआईएस कोच भिलाई) से है। पूरी टीम को कुलपति डॉ. अरुणा पल्टा एवं कुलसचिव डॉ. भूपेद्र कुलदीप के साथ खेल संचालक डॉ. दिनेश कुमार नामदेव ने टीम को हार्दिक शुभकामनाएं दिये है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news