दुर्ग

सिकल सेल और थैलेसीमिया के प्रति जागरूकता के लिए निकाली रैली
14-Jan-2024 3:51 PM
सिकल सेल और थैलेसीमिया के प्रति जागरूकता के लिए निकाली रैली

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 14 जनवरी।
भारती विश्वविद्यालय, दुर्ग के एनसीसी प्रकोष्ठ द्वारा 13 जनवरी को सिकल सेल और थैलेसीमिया के प्रति जागरूकता के लिए रैली व जागरूकता अभियान चलाया गया। इसमें भारती विश्वविद्यालय के एनसीसी कैडेट ने बढ़-चढक़र हिस्सा लिया। उक्त रैली व जागरूकता अभियान भारती विश्वविद्यालय परिसर से होते हुए पुलगांव चैक बाजार तक गई वापसी में भारती विश्वविद्यालय परिसर में समाप्त हुई। इस अवसर पर कैडेट ने ‘पहले थैलेसीमिया का ज्ञान, फिर शादी और संतान’ के नारे लगाए और पंपलेट बांटे।

उक्त कार्यक्रम कर्नल तुषार उपासनी कमांडिंग आफिसर,  लेफ्टिनेंट कर्नल अमर सिंह एडमिन आफिसर के निर्देश पर सम्पन्न हुई। रैली व जागरूकता अभियान के दौरान 01 छ.ग. घुड़सवार रेजिमेंट एनसीसी अंजोरा, दुर्ग से दफेदार राइडर सुबिन मजुमदार, एनसीओ श्रीहरि मुंडे, भारती विश्वविद्यालय, दुर्ग की एनसीसी केअरटेकर ऑफिसर डॉ. शोभा सिंह ठाकुर, इवेंट कोऑर्डिनेट एडवोकेट श्रुतिराव और सुश्री मेघा सहित प्राध्यापकगण और बड़ी संख्या में एनसीसी कैडेट उपस्थित थे। एनसीसी कैडेट में किरन साहू, आयुष चन्द्राकर, कुमकुम, पायल, श्रेया जैन, तुलिका चैधरी, सुरेश, दिलेश्वर, ओजस्व, संत कुमार, सोमेश कुमार, स्वास्तिक साहू इत्यादि उपस्थित थे। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news