दुर्ग

निर्माण कार्य की गुणवत्ता में समझौता बर्दाश्त नहीं-महापौर
14-Jan-2024 3:52 PM
निर्माण कार्य की गुणवत्ता में समझौता बर्दाश्त नहीं-महापौर

दुर्ग, 14 जनवरी। नगर पालिक निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत शनिवार को महापौर धीरज बाकलीवाल ने पूर्व महापौर आर एन वर्मा,पार्षद सतीश देवांगन,काशीराम रात्रे एवं उपअभियंता विकास दमाहे के साथ अधोसंरचना मद 15.00 लाख ( पंद्रह लाख रूपये) की लागत से सीमेंटीकरण सडक़ निर्माण कार्य किया जा रहा है जिसका अवलोकन करने पहुँचे।महापौर धीरज बाकलीवाल ने सीमेंटीकरण निर्माण कार्य वार्ड क्रमांक 26 में सोला खोली गोदवाली हाउस से लेकर जीतू के घर से नाला होते हुए देवेन्द्र सिन्हा से ओसकार,आहुती नाला सांस्कृतिक भवन से मीना सोनी के घर तक पक्की सडक़ निर्माण कार्य का बारीकी से निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान मौजूदअधिकारियों को निर्देशित किया कि कार्य की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।गड़बड़ी नजर आने पर तुरंत कार्रवाई करने की बात कही। महापौर ने बताया कि सडक़ का सिमेंटीकरण अधोसंरचना मद आयोग की राशि से किया जा रहा है। सडक़ पूर्व में स्वीकृत हुई, लेकिन आचार संहिता की वजह से काम शुरू नहीं हो पाया था। बेस पहले ही तैयार किया गया था।अब सीमेंटीकरण किया जा रहा है।
शहर में निरन्तर निर्माण कार्य चल शुरू किया गया है। महापौर धीरज बाकलीवाल द्वारा  वार्ड 26 क्षेत्र का बीते दिनों सडक़ का जायजा कर निरीक्षण किया गया था। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news