दुर्ग

आवासीय क्षेत्र में उद्योग के लिए जमीन आबंटन के खिलाफ पूरा मोहल्ला एकजुट
15-Jan-2024 2:39 PM
आवासीय क्षेत्र में उद्योग के लिए जमीन आबंटन के खिलाफ पूरा मोहल्ला एकजुट

दोषी अधिकारियों के खिलाफ होगी कार्रवाई विधायक रिकेश पहुंचे मौका स्थल 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 15 जनवरी।
औद्योगिक क्षेत्र हाउसिंग बोर्ड के आवासीय क्षेत्र में जिला उद्योग विभाग के द्वारा कंपनी स्थापित करने के लिए भूमि का आबंटन किए जाने पर 32 एकड़ और फौजी नगर के नागरिकों के द्वारा सडक़ पर उतरकर विरोध किया गया है। खेल मैदान को औद्योगिक प्रयोजनार्थ आबंटन किए जाने का जमकर विरोध करते हुए क्षेत्रवासियों के द्वारा विधायक रिकेश सेन को ज्ञापन सौंपा गया।

विधायक वस्तुस्थिति से अवगत होने स्वयं स्थल पर पहुंचे और पूरे क्षेत्र का मौका मुआयना किया। नागरिकों की मांग से वह सहमत हुए और कहा कि जिन जिला उद्योग विभाग के अधिकारियों के द्वारा आवासीय क्षेत्र की भूमि को औद्योगिक प्रयोजनार्थ आबंटन किया गया है, उनके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। उनके द्वारा इस संबंध में नागरिकों के पक्ष में विधानसभा में आवाज भी उठाई जाएगी।

आपको बता दें कि औद्योगिक क्षेत्र हाउसिंग बोर्ड स्थित फौजी नगर, 32 एकड़ रिहायसी कॉलोनी से लगा हुआ लगभग 5 एकड़ भूमि है, जो कि भारतीय स्टेट बैंक स्टेट के पीछे दिवार से लगी है तथा जिसके सामने पोस्ट ऑफिस है। तीन आवासीय कॉलोनी के युवकों एवं बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम और खेल के मैदान के रूप में उपयोग किया जाता है। युवकों के द्वारा वर्ष 2020 में क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया था।

उक्त मैदान में लगाये गये 20 से 25 पेड़-पौधों को काटा गया है। तब जानकारी की गई तो पता चला- भूमि को जिला उद्योग केन्द्र दुर्ग द्वारा फैक्ट्री निर्माण के लिए आबंटित किया गया है। उक्त स्थल रिहायशी इलाकों में है तथा संवेदनशील इलाका है जिसे जानबूझकर औद्योगिक उपयोग के लिए आवंटित किया गया है। एक पुरानी कंपनी स्थापित है जो वर्षों से खंडहर हो चुकी है। कई वर्षों से बंद है जिसे जिला उद्योग केन्द्र को बंद कंपनी को चालु किया जाये। जिससे कि उक्त भूमि को कम्पनी बनने से बचाया जा सके। नागरिकों ने विधायक के समक्ष कहा कि उक्त खेल मैदान को किसी भी स्थिति में कंपनी बनने से रोका जाए ताकि कॉलोनीवासी इसका उपयोग खेल मैदान के रूप में लगातार भविष्य में भी कर सके।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news