दुर्ग

उत्साह और मनोरंजकता से सम्पन्न हुआ चौवालिसवां पंडवानी मेला
15-Jan-2024 3:08 PM
उत्साह और मनोरंजकता से सम्पन्न  हुआ चौवालिसवां पंडवानी मेला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 15 जनवरी। पद्मश्री पुनाराम निषाद रिंगनी द्वारा स्थापित  संस्था 5 दिसंबर 1979 में स्थापित लोक कला मंच पंडवानी रिंगनी का 44 वां वार्षिक पंडवानी मेला कला ग्राम लिमतरा में उत्साह व मनोरंजकता के साथ संपन्न हुआ ।

छत्तीसगढ़ शासन संस्कृति विभाग रायपुर के सहयोग से आयोजित पंडवानी मेला के उद्घाटन सत्र की मुख्य अतिथि मंजू नेताम ग्राम सरपंच लिमतरा, अध्यक्ष राज कुमार पांडेय, उपाध्यक्ष लाल साहू निर्मोही, सचिव रोहित निषाद, उप सचिव सुंदर लाल पटेल, प्रचार सचिव ओम प्रकाश सर्पे, कोषाध्यक्ष ओम प्रकाश निषाद, कार्यक्रम अधिकारी जगन्नाथ निषाद, निर्देशक चेतन देवांगन, मीडिया प्रभारी व लोक संस्कृति कर्मी राम कुमार वर्मा ने मां सरस्वती, माता शाकंभरी व पद्मश्री पुनाराम निषाद जी के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर धूप दीप प्रज्वलित किया।

पंडवानी मेला के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए अध्यक्ष राज कुमार पांडेय ने पुनाराम निषाद द्वारा पंडवानी लोगगाथा परंपरा को छत्तीसगढ़ में प्रचारित करने तथा नए-नए शिष्यों की पहचान कर मार्गदर्शन करने की दृष्टि से लोक कला मंच पंडवानी रिंगनी का गठन कर प्रतिवर्ष स्थापना दिवस मनाने की परंपरा प्रारंभ की है। इसे आज भी निरंतर आगे बढऩे का प्रयास किया जा रहा है। मुख्य अतिथि मंजू नेताम ने उपस्थित दर्शकों व कलाकारों को संबोधित कर कहा कि ऐसे आयोजनों से छत्तीसगढ़ की लोक कला संस्कृति को समृद्ध करने के लिए अति आवश्यक है।  44 वां वर्ष में पंडवानी गायन करने वाले नवोदित व वरिष्ठ कलाकारों का समागम ग्राम लिमतरा में हुआ है, जो कि अपने उद्देश्य की ओर निरंतर सफल हो रहा है।

इस मौके पर लोक कला मंच पंडवानी के कलाकारों द्वारा झंडा वंदन से लेकर वरिष्ठ कलाकार हेमलाल साहू निर्मोही के द्वारा चिकारा वादन सहित खड़ी साज नाच का प्रदर्शन, प्रदेश की पहली महिला नाचा कलाकार श्रीमती चंपा बाई कोठारी के नजरिया गीत, पंडवानी के वरिष्ठ गायक व पंडवानी पितामह स्व.झाड़ू राम देवांगन के योग्य शिष्य चेतन देवांगन पाहंदा, योग्य  शिष्या प्रभा यादव सहित टोमिन बाई निषाद, प्रहलाद निषाद, गुलशन निषाद, दुष्यंत द्विवेदी द्वारा पंडवानी की कथा प्रसंग का सरस गायन किया गया। वहीं जय मां शीतला जय झांकी परिवार मोहंदी द्वारा चंद मुंड वध, नवरंग सुवा नृत्य दल रायपुर द्वारा सुवा नृत्य, सेवा राम साहू के मार्गदर्शन में बाल समाज बजरंग अखाड़ा समिति जामुल द्वारा पारंपरिक अखाड़े के करतबों का प्रदर्शन किया गया। इस कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्शन लोक कला मंच पंडवानी रिंगनी के अध्यक्ष राज कुमार पांडेय ने ग्राम लिमतरा के सहयोगियों पटेल समाज के समस्त पदाधिकारों व सदस्यों का हार्दिक साधुवाद किया जिन्होंने इस आयोजन को सफल बनाने में अपना योगदान दिया। इसमें अध्यक्ष राजकुमार पांडे, हेमलाल साहू, रोहित निषाद, सुंदरलाल पटेल, ओम प्रकाश सर्पे,ओम प्रकाश निषाद, जगन्नाथ निषाद, चेतन देवांगन, कीर्ति निषाद, सलाहकार रमा दत्त जोशी सहित पटेल समाज के सदस्यों ने सक्रियता से सहयोग दिया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news