दुर्ग

समिति प्रबंधकों और मिलरों की बैठक
15-Jan-2024 3:43 PM
समिति प्रबंधकों और मिलरों की बैठक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 15 जनवरी।  कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी ने  कलेक्टोरेट सभा कक्ष में समिति प्रबंधकों एवं राईस मिलरों की बैठक ली।

उन्होंने मिलरों को धान का परिवहन तत्काल करने के निर्देश दिए। साथ ही मिलरों को सीएमआर कोटे में चांवल जमा करने कहा। बैठक में समिति प्रबंधकों को धान खरीदी हेतु शेष बचे दिन को ध्यान में रखते हुए खरीदी की आवश्यक तैयारी के निर्देश दिए। साथ ही  किसानों से रकबा समर्पित करने के लिए प्रोत्साहित करने निर्देशित किया।

कलेक्टर ने अधिकारियों से कहा कि खरीदी केन्द्रों में कोचियों एवं बिचौलियों का धान समिति में ना आने पाये, केवल किसानों का ही धान खरीदी पर विशेष ध्यान दिया जाए।

उन्होंने अधिकारियों एवं धान खरीदी हेतु नोडल अधिकारियों को उपार्जन केन्द्रों की जाँच करने निर्देशित किया।

बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एस.के. जोशी, खाद्य नियंत्रक श्री सी.पी. दीपांकर, जिला विपणन अधिकारी श्री भौमिक बघेल, उप पंजीयक श्री अवधेश मिश्रा एवं विपणन अधिकारी श्री हृदेश शर्मा, सहायक खाद्य अधिकारी टी.एस. अत्री सहित शाखा प्रबंधक, समिति प्रबंधक एवं राइस मिलर्स उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news