दुर्ग

प्राण-प्रतिष्ठा से पहले भाजपा का मंदिरों, तीर्थ एवं पूजास्थलों पर स्वच्छता अभियान शुरू
15-Jan-2024 3:47 PM
प्राण-प्रतिष्ठा से पहले भाजपा का मंदिरों, तीर्थ  एवं पूजास्थलों पर स्वच्छता अभियान शुरू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 15 जनवरी। अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले 14 जनवरी से 22 जनवरी तक देशभर के सभी तीर्थ स्थलों मंदिरों एवं पूजा स्थलों में स्वच्छता अभियान चलाया जाने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आव्हान पर पहले दिन चण्डी शीतला मण्डल द्वारा जिला भाजपा अध्यक्ष जितेन्द्र वर्मा के नेतृत्व एवं दुर्ग शहर विधायक गजेन्द्र यादव की विशेष उपस्थिति में वार्ड क्रमांक 7 लुचकीपारा में श्री कृष्ण प्रणामी मंदिर में स्वच्छता अभियान चलाया तत्पश्चात लुचकी तालाब के किनारे स्थित आसपास के गणेश मंदिर, हनुमान मंदिर, शिव मंदिर के परिसरों की साफ सफाई की गई। जिला भाजपा अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा और विधायक गजेंद्र यादव ने स्वयं हाथ में झाड़ू पकडक़र मंदिरों के अंदर और बाहर साफ सफाई की।

स्वच्छता अभियान प्रारंभ होने से पहले कार्यकर्ताओं एवं आमजनों को संबोधित करते हुए जिला भाजपा अध्यक्ष जितेन्द्र वर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शब्दों को उद्धृत करते हुए कहा कि ईश्वर की भक्ति के बाद स्वच्छता सबसे बड़ी भक्ति है। तीर्थ स्थलों और मंदिरों  में स्वच्छता अभियान के माध्यम से पुण्य का भागी बनने का सबसे बड़ा अवसर आया है। भाजपा नेतृत्व का स्पष्ट संदेश है, अयोध्या में विराजेंगे श्रीराम और स्वच्छ होंगे सभी मंदिर, तीर्थ और धामज्ज् भाजपा नेतृत्व के संदेश को धरातल पर लाने के लिए सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर 22 जनवरी तक प्रतिदिन 2 से 3 घंटे मंदिरों और पूजा स्थलों के आसपास स्वच्छता अभियान चलाएं। रामभक्तों के 500 वर्षों के लम्बे संघर्ष और बलिदान से वो ऐतिहासिक और पावन क्षण आने वाला है जिसकी प्रतिक्षा बरसों से हर सनातनी को थी, इस क्षण में पूजा स्थलों और मंदिरों के आसपास की साफ सफाई करके भक्ति करेंगे। जिला भाजपा अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा ने भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से अपने-अपने मोहल्ले में भी स्वप्रेरित होकर जनभागीदारी के माध्यम से मंदिर और पूजा स्थलों की साफ सफाई का आव्हान किया। 

दुर्ग शहर विधायक गजेंद्र यादव ने कहा कि मंदिर और पूजा स्थल भक्ति का केंद्र है, जहां जाने से प्रत्येक मनुष्य को मन की शांति और अलौकिकता का अनुभव होता है, ऐसे पुनीत स्थलों की साफ सफाई प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है। उन्होंने भव्य राम मंदिर निर्माण की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मंदिरों और पूजा स्थलों पर सब मिलकर स्वच्छता अभियान जारी रखने के साथ-साथ अपने शहर का कोना कोना स्वच्छ बनाएं क्योंकि स्वच्छता विकास का प्रतीक है, स्वच्छता का सीधा संबंध संपन्नता और समृद्धि से है।

उपरोक्त कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष विनायक नातू, अल्का बाघमार, जिला मंत्री आशीष निमजे, जिला मंत्री दीपक चोपड़ा,जिला प्रवक्ता दिनेश देवांगन, जिला सोशल मीडिया प्रभारी रजनीश श्रीवास्तव, सदर मंडल अध्यक्ष मदन वाढई, मंडल महामंत्री श्याम शर्मा, मंडल महामंत्री आसिफ़ अली सैय्यद, रीता मेश्राम, जि़ला स्वच्छता अभियान के सह प्रभारी अनूप सोनी, के अलावा भारी संख्या में कार्यकर्ता एवं आमजन उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news