दुर्ग

लोगों से करें बेहतर संवाद-आयुक्त
16-Jan-2024 3:46 PM
लोगों से करें बेहतर संवाद-आयुक्त

भिलाई नगर, 16 जनवरी। शहर की सफाई जनभागीदारी के बिना पूरा नहीं हो सकता लोग घर से निकलने वाले गीला एवं सूखे कचरे को अलग करके देगें तो कचरों के निपटान में सुविधा होगा।

भिलाई निगम आयुक्त देवेश कुमार ध्रुव ने समीक्षा बैठक में कहा कि घर से निकलने वाले सूखा एवं गीले कचरे को  नागरिक घर से अलग करके निगम के सफाई कामगारो को सौपेंगे तो निगम को सुविधा रहेगी ।

निगम सभागार में आहुत बैठक मे आयुक्त ने उक्त निर्देश अधिकारियों को दिए उन्होंने कहा कि उपअभियंता अपने प्रभार क्षेत्र मे बिछाए गए पेयजल पाइप लाईन का प्रतिदिन निरीक्षण कर क्षतिग्रस्त अथवा लिकेज पाइपो की जाँच कर उसका तत्काल संधारण करवाकर किए गए कार्य के पहले और बाद का फोटो तथा प्रगति की जानकारी गुगल शीट में अपलोड करे ताकि नागरिकों को निरंतर शुद्ध पेयजल मिले और पानी फोर्स के साथ आखरी छोर तक पहुंचे।

उन्होंने आगे कहा कि जनहित के कार्य को तथा शिकायतों का समय सीमा में निराकरण करें। आगामी माह में निगम के बकाया राजस्व करो का शत-प्रतिशत वसुली के निर्देश दिए। उन्होंने  अधिकारी कर्मचारी से कहा कि निगम मे आने वाले नागरिकों के साथ बेहतर संवाद स्थापित कर उन्हे सुखद वातावरण प्रदान करे ।

 बैठक मे उपायुक्त, अधीक्षण अभियंता, जोन आयुक्त, कार्यपालन अभियंता उप अभियंता, सहायक राजस्व अधिकारी, जोन स्वास्थ्य अधिकारी  विभाग प्रमुख सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news