दुर्ग

हमर 36गढ़ के 36रंग समूह लोक नृत्य स्पर्धा, नदावत डंडा नृत्य अव्वल
16-Jan-2024 10:35 PM
हमर 36गढ़ के 36रंग समूह लोक नृत्य स्पर्धा, नदावत डंडा नृत्य अव्वल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

धमधा, 16 जनवरी। हमर 36गढ़ के 36रंग समूह लोक नृत्य प्रतियोगिता में नदावत डंडा नृत्य प्रथम और द्वितीय शास. कन्या. हायर से. स्कूल -धमधा रहे।

श्री सांई चिकित्सा शिक्षण सेवा संस्थान  द्वारा संचालित धन्वंतरि मंदिर, इलेक्ट्रो होम्योपैथी के जनक डॉ. काउंट सीजर मैटी जयंती एवं ऊँ सांई संस्कृत उत्तर मध्यमा जिला दुर्ग ने वार्षिक उत्सव को प्रत्येक  वर्ष के भाँति इस वर्ष भी सभी को एकता के सूत्र मे बांधने का प्रयास किया है ।

 छत्तीसगढ़ स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रतियोगिता हमर 36गढ़ के 36 रंग  समूह लोक नृत्य में नौ टीम का पंजीयन हुआ था। जिसमें वार्ड क्रमांक 12 पुराना तहसील संतोष साहू  एवं साथी के टीम डंडा नृत्य को प्रथम स्थान 10,051/-(दस हजार इकांवन रूपए) एवं प्रशस्तिपत्र से सम्मानित किया गया । प्रतियोगिता का दूसरा पुरस्कार 5,051 (पांच हजार इकांवन रूपए) प्रशस्तिपत्र शासकीय कन्या हायर सेकंडरी स्कूल धमधा को सम्मानित किया गया  और शेष टीमो को 1,500/-राशि के सांत्वना पुरस्कार के साथ  प्रशस्तिपत्र से सम्मानित किया गया।

प्रतियोगिता में किसी भी प्रकार का कोई भी शुल्क नहीं लिया गया था। लुप्त हो रही हमारी संस्कृति, हमारा धरोहर सुआ, करमा, पंथी, डंडा, बांस गीत-संगीत, खेल नृत्य एवं वर्ष भर होने वाला पर्व  का पारंपारिक नृत्यों का संरक्षण के उद्देश्य से किया गया।

इस अवसर पर प्रदेश के ख्याति प्राप्त कलाकर निर्णनायक गण भाई तरुण निषाद , बहन रजनी रजक, बहन डॉ. रामेश्वरी यादव,  पूर्व विधायक लाभचंद बाफना, नगर  पंचायत अध्यक्ष  सुनीताराजीव गुप्ता,भाजपा मंडल अध्य्क्ष रोहित राजपूत, रमन यादव , विमल पटेल, मोंटू गुप्ता,  सर संघ चालक कल्याणसिंग चौहान,  सत्यनारायण ताम्रकार(अध्यक्ष सांई शिक्षण समिति )एवं समस्त सदस्यगण धन्वन्तरी  मंदिर समिति के अध्यक्ष एवं सदस्यगण, सुरेनदर पाण्डेय डीएमसी दुर्ग,खण्ड शिक्षा अधिकारी धमधा डीएल डहरिया ,महावीर वर्मा बीआर सी धमधा प्रांतीय अध्य्क्ष विकास राजपूत, ब्लॉक अध्य्क्ष युवराज  साहू, प्राचार्या लिखारे मैडम ( सेजस) कन्या धमधा, प्राचार्य रौंदा सी.एल चंदेल, सीएसी  चित्रण पटेल ,चितरेखा योगी (अध्यक्षा शाला विकास एवं प्रबंध समिति संस्कृत विद्यालय धमधा) के साथ विद्यालय परिवार एवं नगर / क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news