दुर्ग

समान महंगाई भत्ता सहित विभिन्न मांगों को लेकर कर्मचारियों ने लगाई गुहार
17-Jan-2024 2:21 PM
समान महंगाई भत्ता सहित विभिन्न मांगों को लेकर कर्मचारियों ने लगाई गुहार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 17 जनवरी।
केन्द्र के समान महंगाई भत्ता सहित विभिन्न मांगों को लेकर कर्मचारियों ने गुहार लगाई है छ्ग प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ ने मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा कर्मचारियों द्वारा अपनी इन मांगों को लेकर पूर्ववर्ती सरकार के समय भी आवाज उठाए रहे हैं। 

संगठन के जिला अध्यक्ष एवं प्रदेश महामंत्री विजय लहरें ने कहा कि छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ जिला शाखा दुर्ग द्वारा प्रांतीय आह्वान पर कर्मचारियों की ज्वलंत समस्याओं के समाधान हेतु प्रदेश के मुख्यमंत्री मुख्य सचिव छत्तीसगढ़ शासन रायपुर से अनुरोध किया गया है। 

इस संबंध में डिप्टी कलेक्टर हरवंश मिरी को ज्ञापन सौंपा गया उन्होंने कहा कि कर्मचारियों की मांग है कि केंद्र के समान महंगाई भत्ता देय दिनांक से 4 प्रतिशत की वृद्धि की जाय साथ ही सातवें वेतनमान का छठवीं किस्त की राशि प्रदान किया जाए। 

इसके अलावा अवकाश नगदी करण, पिंगवा समिति का रिपोर्ट जिसमें शिक्षक लिपिक स्वास्थ्य एवं अन्य स्वर्ग के कर्मचारियों के वेतन विसंगति दूर करने संबंधी रिपोर्ट, अनियमित, दैनिक वेतन तथा कार्यभारित कर्मचारियों के नियमितीकरण संबंधी, सभी संवर्ग के कर्मचारियों का लंबित पदोन्नति प्रक्रिया पूरी कर पदोन्नति सूची जारी करने, चार स्तरीय  वेतनमान, लिपिको के अनुकंपा नियुक्ति में दिए गए शर्तों के पालन हेतु दक्षता परीक्षा 6 माह में आयोजित करने, कर्मचारियों की समस्याओं को निराकरण करने हेतु परामर्श दात्री  समिति की बैठक निर्धारित किए जाने संबंधी मांग ज्ञापन के माध्यम से रखे गए हैं।

ज्ञापन सौंपने वालों में अध्यक्ष विजय लहरें, जीपी उपाध्याय ,जवाहर साहू , हर्षवर्धन श्रीवास्तव, धर्मेंद्र देशमुख, जीएस रावना, अनिल टेंमबेकर, पंकज राठौर, शिवदयाल धृतलहरे, मोतीराम खिलाड़ी, बसंत परिकार, अवधेश तिवारी,नवीन गुप्ता, सहित संगठन के अनेक पदाधिकारी शामिल है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news