दुर्ग

झाड़ फूंक के नाम पर ठगी
17-Jan-2024 3:01 PM
झाड़ फूंक के नाम पर ठगी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 17 जनवरी।
स्वयं को रिश्तेदार बताते हुए घर पर बाहरी असर होने व झाड़ फूंक करने की बात कहकर अज्ञात आरोपी ने महिला से सोने चांदी के जेवरात और नगदी रकम की ठगी कर ली। इसके बाद आरोपी अपनी वाहन से फरार हो गया। जामगांव आर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 420 के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया है।

पुलिस के मुताबिक वार्ड नंबर 8 स्कूल पारा ग्राम धमना निवासी हिम्मतबाई साहू खेती किसानी का काम करती है। 5 दिसंबर को वह अपने घर में अकेली थी। पीडि़ता का पति गांव में सडक़ काम में गया हुआ था। दोपहर में एक अज्ञात व्यक्ति मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 07 एल के 4867 पर सवार होकर पीडि़ता के घर पर आया। उसने पीडि़ता से कहा कि मुझे पहचानती हो क्या। जब पीडि़ता ने उसे पहचानने से इंकार किया तो आरोपी ने कहा कि वह उसके मां का मामा है। आपके गांव के पटेल के घर से मैं आ रहा हूं। पीडि़ता ने उसे बैठने बोली तब इस पर आरोपी ने कहा कि वह घर में बैठकर चाय नहीं पानी नहीं पिएगा, क्योंकि उसके घर को बाहरी हवा लगी हुई है। इसके बाद आरोपी ने कहा कि नींबू लाओ, झाड़ फूंक कर दूंगा। महिला उसके झांसे में आ गई।  जब पड़ोस में पीडि़ता को नींबू नहीं मिला तब आरोपी ने उससे कहा कि घर में जितना भी सोना चांदी, रूपए पैसे हैं उसे पीले कपड़े में लपेटकर लाओ, मंै फूंक मार कर देता हूं।

 इस पर पीडि़ता ने पेटी में रखे तीन सोने की पट्टी, दो सोने का गेहूं दाना, दो जोड़ी चांदी की पायल, एक जोड़ी चांदी की बिछिया जिसकी कीमत लगभग 35 हजार रुपए थी एवं नगदी रकम 2500 रुपए कपड़े में बांधकर उसे दिए। 

इसके बाद आरोपी ने उसे पीछे घूम कर बैठते बोला और खुद के सामने पीले कपड़े में बंधे सामान को रखकर झाड़ फूंक करने की बात कही। इसके बाद आरोपी ने उसे कपड़े में बंंधे सामान को पीडि़ता को वापस किया और कहा कि इसे शुक्रवार के दिन खोलकर देखना और इसे अपनी पेटी में रख लो। इसके बाद आरोपी वहां से अपनी मोटरसाइकिल पर सवार होकर चला गया। रात को सोने के दौरान पीडि़ता को ऐसा महसूस हुआ कि उसके साथ कहीं धोखा तो नहीं हो गया है। यह सोचकर उसने रात में उस कपड़े में बंधे सामान को खोल तो देखा उसमें जेवरात व रकम नहीं थी।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news