राजनांदगांव

कलेक्टर ने सुनी नागरिकों की समस्याएं
17-Jan-2024 3:36 PM
कलेक्टर ने सुनी नागरिकों की समस्याएं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 17 जनवरी।
कलेक्टर संजय अग्रवाल ने मंगलवार को कलेक्टोरेट में आयोजित जनदर्शन में जिले के विभिन्न स्थानोंं से आए नागरिकों की समस्याएं सुनी और अधिकारियों को निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी अधिकारियों को संवेदनशीलता एवं जिम्मेदारीपूर्वक जनसामान्य की समस्याओं को सुनने के साथ ही प्राथमिकता के साथ निराकरण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने जनदर्शन कार्यक्रम में आये जनसामान्य की समस्याओं को सहानुभूतिपूर्वक सुनने के साथ ही आवेदन प्राप्त किए। कलेक्टर से ग्राम सिंघोला के किसान नारा साहू ने भेंट की और बताया कि परिवार में जमीन का बंटवारा नहीं हुआ है एवं उनके भाई बिना उनके सहमति के धान की बिक्री कर रहे हैं। कलेक्टर ने अधिकारियों को खाता विभाजन करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि परिवार में खाता विभाजन नहीं होने से धान की बिक्री के दौरान इस तरह की दिक्कत आती है। दिव्यांग चुम्मनलाल साहू ने ट्राईसिकल के लिए आवेदन किया। भागवत प्रसाद तिवारी ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान निर्माण के लिए आवेदन प्रस्तुत किया। 

प्राप्त सभी आवेदनों को संबंधित विभागों में भेजे जाने की कार्रवाई की जा रही है। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ अमित कुमार, वनमंडलाधिकारी राजनांदगांव सलमा फारूकी, अपर कलेक्टर इंदिरा नवीन प्रताप सिंह तोमर, नगर निगम आयुक्त अभिषेक गुप्ता, संयुक्त कलेक्टर एवं अतिरिक्त परिवहन अधिकारी  वीरेन्द्र सिंह, एसडीएम अरूण वर्मा, संयुक्त कलेक्टर खेमलाल वर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news