राजनांदगांव

अंतरराज्यीय डीजल चोर गिरोह गिरफ्तार आरोपियों में 4 एमपी के और एक दुर्ग का
18-Jan-2024 3:03 PM
अंतरराज्यीय डीजल चोर गिरोह गिरफ्तार  आरोपियों में 4 एमपी के और एक दुर्ग का

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 18 जनवरी। नेशनल हाईवे में खड़ी ट्रकों से डीजल चोरी करने वाले एक चोर गिरोह को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 200 लीटर डीजल और 85 सौ नगद पुलिस ने जब्त किया है। वहीं चोरी में प्रयुक्त 4 पहिया वाहन और टंकी तोडऩे के औजार और पाईप भी पुलिस ने बरामद किया है।

जानकारी के अनुसार बीते 17 जनवरी को  दमन ट्रांसपोर्ट के संचालक मनदीप सिंह ने ट्रक से टंकी तोडक़र करीब 250 लीटर डीजल चोरी करने की  पुलिस से शिकायत की थी। ट्रांसपोर्ट के रिपोर्ट के आधार पर एक सफेद रंग की कार के संबंध में पुलिस को जानकारी मिली। पुलिस ने शिकायत के बाद चोरों की घेराबंदी करते रांची झारखंड ढाबा के पास से 4 युवकों को पकड़ा। कड़ी पूछताछ में आरोपियों ने डीजल चोरी करना स्वीकार किया। जिसमें आरोपियों में भिलाई के रहने वाले एक युवक को डीजल बेचने की जानकारी दी। 

गुरुवार को एएसपी राहुल देव शर्मा, सीएसपी अमित पटेल ने पत्रकारवार्ता में बताया कि लालबाग थाना क्षेत्र में हुई इस वारदात में शामिल मध्यप्रदेश के रहने वाले चार युवकों राजाराम फुलेरिया, राजेश परमार, अनिल बिलाला, अर्जुन परिहार तथा दुर्ग के पवन कुमार साव को गिरफ्तार किया। आरोपियों की खोजबीन के लिए सायबर टीम ने भी कड़ी मशक्कत की। अंतरराज्यीय चोर गिरोह से पुलिस को कई अहम जानकारियां भी मिली है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news