राजनांदगांव

प्राण-प्रतिष्ठा, हर जगह जय श्रीराम की गूंज, बाइक रैली से भक्तिमय वातावरण
19-Jan-2024 3:11 PM
प्राण-प्रतिष्ठा, हर जगह जय श्रीराम की गूंज, बाइक रैली से भक्तिमय वातावरण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 19 जनवरी। अयोध्या में आगामी 22 जनवरी को भगवान श्रीराम लला के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह को लेकर गुरुवार को शहर में भव्य बाइक रैली निकाली गई।

गली-गली में जय श्रीराम की जयघोष के साथ युवाओं ने रैली के जरिये भक्तिमय माहौल तैयार किया। इससे पूरा शहर राममय हो गया। रैली में मातृ शक्ति से लेकर युवा, बुजुर्ग और बच्चे भी शामिल हुए। रैली के दौरान रामभक्तों ने लोगों को प्राण-प्रतिष्ठा का निमंत्रण दिया। रैली शहर के प्रमुख मार्गों से भ्रमण कर वापस महावीर चौक में समाप्त हुई। जैसे-जैसे रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा की तिथि नजदीक आ रही है, लोगों की भावनाएं चरम पर पहुंच गई है। रामभगवान के प्रति लोगों की आस्था इस आयोजन के कारण साफतौर पर झलक रही है।

 रामजन्म प्राण-प्रतिष्ठा समिति के तत्वावधान में रैली दोपहर 3 बजे शुरू हुई। समिति के पदाधिकारी, सदस्य तथा अन्य धर्मप्रेमी स्वस्फूर्त रैली में शामिल होने पहुंचे। महिलाएं भी भगवा रंग के पोशाक में थी। युवा भी कुर्ता-धोती पहनकर रैली में शामिल हुए।  रैली को देखकर लोगों की भावनाएं उमड़ रही है। महावीर चौक से शुरू होकर रैली गुरूनानक चौक, जमातपारा, दुर्गा चौक, सदर बाजार, कामठी लाईन, रामाधीन मार्ग, गंज लाइन, बसंतपुर, ममता नगर, तुलसीपुर, मोतीपुर, रामनगर, चिखली होते हुए वापस महावीर चौक में समाप्त हुई। रैली का हर जगह धार्मिक और सामाजिक संगठनों ने स्वागत किया। शहर में लगातार विभिनन धार्मिक गतिविधियां चल रही है। सुबह जहां वार्डों में प्रभातफेरी निकल रही है। जिसमें हर वर्ग के लोग अपनी सहभागिता दे रहे हैं। वार्डों में सुंदरकांड का पाठ भी हो रहा है। धार्मिक संगठनों द्वारा भजन-कीर्तन का भी आयोजन किया जा रहा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news