राजनांदगांव

दीयों से बनेगी भगवान राम की आकृति
19-Jan-2024 5:07 PM
दीयों से बनेगी भगवान राम की आकृति

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 19 जनवरी।
अयोध्या में भगवान राम की प्राण-प्रतिष्ठा और भव्य मंदिर के उद्घाटन के अवसर पर शहर में भी विविध आयोजन को सफल बनाने के लिए सनातनी धर्म सेवा परिवार द्वारा व्यापक तैयारी की जा रही है। 

22 जनवरी को धर्मसेवा परिवार द्वारा संस्कारधानी में 5 लाख मिट्टी के दीयों की भव्य श्रृंखला का आयोजन किया जाएगा। इस दिन विधानसभा अध्यक्ष  डॉ. रमन सिंह के मुख्य आतिथ्यि और सांसद संतोष पांडे के विशिष्ट अतिथि होंगे। इसके अलावा अन्य अतिथि भी कार्यक्रम में शामिल होंगे। यह आयोजन तीन दिवसीय कार्यक्रम से लैश होगा। पहले दिन मुख्य आयोजन स्थानीय दिग्विजय स्टेडियम के मैदान में संपन्न होगा। 

शुक्रवार को धर्म सेवा परिवार के संयोजक सुरेश एच. लाल, सेवा प्रमुख राकेश ठाकुर और सह-संयोजक रामजी भारती ने पत्रकारवार्ता में आयोजन के संबंध में जानकारी देते बताया कि स्टेडियम के मैदान में ढ़ाई मिट्टी के दीयों से रौशनी की जाएगी। वहीं भगवान राम की भव्य आकृति दीयों के माध्यम से बनाई जाएगी। 

उन्होंने बताया कि दीयों की सजावट और भगवान राम की आकृति को बनाने के लिए संस्कार राजपूत और उनकी टीम दो दिनों से जुटी हुई है। मिट्टी के दीयों को मैदान में सजाने के इस काम में प्रमुख रूप से शनिदेव धाम परिवार एवं बागेश्वर धाम परिवार, महिला मंडल के साथ सतनाती धर्मसेवा, अग्रवाल, खंडेलवाल महिला मंडल समेत अन्य धर्मप्रेमी सहयोग कर रहे हैं। 

20 जनवरी को शाम 6 बजे मानव मंदिर चौक से जयस्तंभ चौक तक 50 हजार दीयों की श्रृंखला से रौशनी होगी। 21 जनवरी की शाम को भारत माता चौक से गंज लाईन मार्ग तक एक लाख 51 हजार दीये प्रज्जवलित किए जाएंगे। तीन दिवसीय दीपोत्सव के आयोजन में संरक्षक मधुसूदन यादव, जितेन्द्र मिश्रा, श्रीकिशन खंडेलवाल, शशांक तिवारी, अशोक चौधरी, सुशील कोठारी, झम्मन देवांगन, रमेश पटेल, सचिन अग्रहरि, प्रमोद अब्राहम, राजेशशर्मा, अजय सिंह परिहार व किशोर बेलावाला समेत अन्य लोग शामिल हैं।  कार्यक्रम के लिए अलग-अलग प्रभारी भी नियुक्त किए गए हैं। जिसमें मंच निर्माण से लेकर पेयजल, भोजन तथा अन्य कार्यक्रम के तहत प्रभारी बनाए गए हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news