राजनांदगांव

विघटनकारी भाजपा से देश को बचाना ही कांग्रेस का मूल उद्देश्य -दीपक
19-Jan-2024 5:09 PM
विघटनकारी भाजपा से देश को बचाना ही कांग्रेस का मूल उद्देश्य -दीपक

दस वर्षों में जनता को महंगाई व बेरोजगारी का भाजपा ने दिया दंश

राजनांदगांव, 19 जनवरी। लोकसभा चुनाव की तैयारी में प्रदेश कांग्रेस कमेटी छत्तीसगढ़ अध्यक्ष दीपक बैज के नेतृत्व में संगठनात्मक गतिविधियों को तेज करने का कार्य प्रारंभ किया जा चुका है। इसी परिप्रेक्ष्य में एआईसीसी से नियुक्त राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र के पर्यवेक्षक दीपक दुबे राजनांदगांव पहुंचकर जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी सहित विधायक, वरिष्ठ कांग्रेसजनों की आवश्यक बैठक लेकर पार्टी के दिशा निर्देश से अवगत कराया है।

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता व लोकसभा संचार प्रभारी रूपेश दुबे ने बताया कि आने वाले लोकसभा चुनाव के लिए संगठनात्मक गतिविधियों को तीव्र कर राजनांदगांव लोकसभा में जीत सुनिश्चित करने सभी कांग्रेसजनों को चार्ज करने दीपक दुबे का आगमन हुआ था। बैठक में स्वागत भाषण जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष भागवत साहू ने देते बैठक के विषय के संबंध में उपस्थित कांग्रेसजनों को अवगत कराया।

लोकसभा पर्यवेक्षक श्री दुबे ने कहा कि आज जिस प्रकार से देश में आराजकता के हालात हैं उसके लिए केंद्र की भाजपा सरकार दोषी है। एक तरफ जहां आम जनता महंगाई से त्रस्त है। वहीं दूसरी ओर युवा बेरोजगारी से ग्रसित है। सबसे दुखद पहलू है कि भाजपा की नीति हिंदू-मुस्लिम भाईचारा को नष्ट करने की प्रमुखता से है। विकास के अवधारणा को छोड़ भाजपा धर्म की राजनीति पर उतारू हो गई है, लेकिन कांग्रेस भाजपा के इस मिथक को तोडऩे कांग्रेस पूरी लगन से लगी हुई है। बैठक में आभार प्रदर्शन शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा ने किया। 

बैठक में विधायक भोलाराम साहू, हर्षिता बघेल, गिरीश देवांगन, शाहिद भाई, छन्नी साहू, प्रकाश यादव, भुनेश्वर बघेल, हेमा देशमुख, कुतबुद्दीन सोलंकी, आफताब आलम, दिनेश शर्मा, निखिल द्विवेदी, शारदा तिवारी, माया शर्मा, इकरामुद्दीन सोलंकी, वीरेंद्र बोरकर, अंगेश्वर देशमुख, रितेश जैन आदि उपस्थित थे। 

बैठक का संचालन महामंत्री अमित चंद्रवंशी एवं अजय मारकंडे ने किया। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news