राजनांदगांव

छुरिया ब्लॉक अध्यक्ष के पक्ष में उतरे कांग्रेसी, विधायक भोलाराम पर कड़ी कार्रवाई करने हुए लामबंद
20-Jan-2024 3:34 PM
छुरिया ब्लॉक अध्यक्ष के पक्ष में उतरे कांग्रेसी, विधायक भोलाराम पर  कड़ी कार्रवाई करने हुए लामबंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
राजनांदगांव, 20 जनवरी।
खुज्जी विधायक भोलाराम साहू द्वारा छुरिया ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष रितेश जैन के साथ गाली-गलौज करने और अभद्र व्यवहार करने का मामला तूल पकड़ रहा है। 

कांग्रेस के भीतर विधायक के विरूद्ध हाईकमान से कड़ी कार्रवाई करने के लिए आवाज उठ रही है। कई कांग्रेसी लामबंद होकर विधायक के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने की सूरत में इस्तीफा देने की धमकी दे रहे हैं। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों द्वारा विधायक साहू पर उचित कार्रवाई करने के लिए दबाव बनाया जा रहा है।

 संगठन के नेताओं ने स्पष्ट तौर पर कहा है कि विधायक का व्यवहार ब्लॉक अध्यक्ष के लिए बेहद खराब रहा। इससे संगठन की छवि भी खराब हुई है।
ज्ञात हो कि बीते दिनों राजनांदगांव के साहू सदन में लोकसभा पर्यवेक्षक दीपक साहू की मौजूदगी में तैयारी को लेकर बैठक चल रही थी। जिसमें विधायक साहू ने खुलकर जैन को गाली-गलौज किया। बैठक में मौजूद कांग्रेस नेताओं के हस्तक्षेप के बाद मामला किसी तरह शांत हो गया, लेकिन पदाधिकारी उनके खिलाफ कार्रवाई करने के लिए अड़ गए हैं। 

बताया जाता है कि बैठक में जिले के सभी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शामिल थे। छुरिया के ब्लॉक अध्यक्ष जैन के साथ हुई इस घटना को लेकर वे काफी नाराज भी हुए। 
बैठक के बाद सभी ब्लॉक अध्यक्षों ने लोकसभा पर्यवेक्षक दीपक दुबे से मुलाकात कर कहा कि यदि विधायक साहू पर कार्रवाई नहीं की गई तो वे अपने पदों से इस्तीफा दे देंगे। 

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार लोकसभा पर्यवेक्षक दुबे ने जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भागवत साहू को निर्देश दिए हैं कि वे इस मामले में दोनों पक्षों की बैठक बुलाकर विवाद का निपटारा करें। 

इधर, जिले के सभी ब्लॉक अध्यक्षों ने इस घटना से नाराज होकर विधायक साहू के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। बताया जा रहा है कि सभी ब्लॉक अध्यक्ष एकजुट होकर इस मामले की शिकायत करने की तैयारी कर रहे हैं,  वहीं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री बैज से एक-दो दिन के भीतर मुलाकात कर लिखित तौर पर शिकायत की जाएगी।
इस संबंध में ‘छत्तीसगढ़’ ने खुज्जी विधायक भोलाराम साहू से मोबाइल पर संपर्क करने की कोशिश की, पर संपर्क नहीं हो पाया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news