राजनांदगांव

सिंघोला मंदिर में 22 को मनेगी जगमग दिवाली
20-Jan-2024 3:39 PM
सिंघोला मंदिर में 22 को मनेगी जगमग दिवाली

सुबह होगा पाठ व विविध आयोजन, शाम को भजन संध्या 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 20 जनवरी।
ग्राम सिंघोला में भगवान श्रीचंद्र मौलैश्वर महाकाल के पवित्र मंदिर में श्रीराम लला प्राण-प्रतिष्ठा अवसर पर भव्य 11 हजार दीप प्रज्जवलित किए जाने का आयोजन किया गया है। बताया गया कि सुबह 5 बजे से भगवान महाकाल की पूजा-अर्चना पश्चात महारुद्राभिषेक व सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ सहित शाम को भव्य आतिशबाजी की जाएगी। इस दौरान शाम को भगवान श्रीराम की भक्ति रस में डूबी भजन संध्या का कार्यक्रम भी आयोजित है।

समाजसेवी पवन डागा ने बताया कि अयोध्या में श्रीराम लला प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव का उल्लास छाया हुआ है। महाकाल मंदिर परिवार की ओर से श्रीराम लला प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव के अवसर पर सिंघोला महाकाल मंदिर में 22 जनवरी को भव्य तैयारी के साथ सुबह 5 बजे महारुद्रा अभिषेक व सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ का आयोजन किया गया है। वहीं सोमवार को सुबह से ही मंदिर में उपस्थितजनों को पवित्र धाम अयोध्या से श्रीराम लला प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव का लाइव दर्शन कराया जाएगा। मंदिर समिति के राजेश डागा ने बताया कि शाम 7 बजे से मंदिर में दिवाली मनाई जाएगी। जिसमें 11 हजार दीप  प्रज्जवलित किए जाएंगे तथा दीपावली की तरह भव्य आतिशबाजी की जाएगी।

श्री डागा ने बताया कि उपरोक्त आयोजन के पश्चात भजन संध्या का भी आयोजन किया गया है। जिसमें भक्तजन श्रीराम रस में डूबकर भक्ति रस गंगा में गोता लगाएंगे। कार्यक्रम के अंत में  महाप्रसादी का आयोजन किया जाएगा।  उक्ताशय की जानकारी राजेश डागा ने दी।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news