राजनांदगांव

एनसीसी अधिकारी व कैडेट प्रशिक्षण में हुए शामिल
20-Jan-2024 3:40 PM
एनसीसी अधिकारी व कैडेट  प्रशिक्षण में हुए शामिल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 20 जनवरी।
38 छत्तीसगढ़ बटालियन एनसीसी राजनांदगांव के तत्वावधान में पंडित शिव कुमार शास्त्री कृषि महाविद्यालय एवं अनुसन्धान केन्द्र सुरगी के एनसीसी अधिकारी एवं कैडेट्स उत्तरप्रदेश के झांसी में 5 से 16 जनवरी तक आर्मी अटैचमेंट कैम्प में शामिल हुए। यह शिविर 12 दिवस तक सैनिक छावनी क्षेत्र में आयोजित हुआ। 

शिविर के पहले दिन शुरूवात में ड्रिल परेड के साथ हुई एवं कैडेट छावनी में सेना द्वारा 12 दिवस तक कड़ी ट्रेनिंग लिए झांसी के विभिन्न ऐतिहासिक जगहों जैसे झांसी का किला, झांसी का संग्रहालय आदि का भ्रमण कराया गया तथा विभिन्न विषयों पर व्याख्यान हुए। ईएमई बटालियन के कमान अधिकारी लेफ्टीनेंट कर्नल चेतन द्वारा कैडेटों को सेना में भर्ती होने के लिए प्रेरित किया गया एवं वर्तमान संचालित अग्निवीर योजना तहत सेना में होने वाली भर्ती की प्रक्रिया, योग्यता के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। 

सैनिक छावनी में बनने वाले एवं सीमा में युद्ध के दौरान प्रयोग होने वाले अत्याधुनिक टैंक, तोपों एवं हथियारों से कैडेट्स को अवगत कराया गया। महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ.  जया लक्ष्मी गांगुली एवं समस्त अधिकारी एवं कर्मचारीगण साथ ही 38 छत्तीसगढ़ कमान अधिकारी लेफ्टीनेंट कर्नल विवेक कुमार एवं समस्त स्टाफ ने कैंप से सफलतापूर्वक वापसी पर एनसीसी अधिकारी लेफ्टीनेंट डिकेश्वर निषाद एवं कैडेट्स को बधाई दी।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news