राजनांदगांव

प्राण-प्रतिष्ठा समारोह ने लिया महोत्सव का रूप, दीयों से हुआ शहर रौशन
21-Jan-2024 3:27 PM
प्राण-प्रतिष्ठा समारोह ने लिया महोत्सव  का रूप, दीयों से हुआ शहर रौशन

नांदगांव में भजन-कीर्तन, प्रसादी और शोभायात्रा से हर वर्ग रामधुनी में मस्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 21 जनवरी।
अयोध्या में श्रीरामलला की प्राण-प्रतिष्ठा ने महोत्सव का रूप ले लिया है। शहर जहां भगवा रंग के आगोश में समा गया है। वहीं  चौक-चौराहे पूरी तरह से ध्वज पताका से पटे हुए हैं। पिछले पखवाड़ेभर से शहर में विविध आयोजन हो रहे हैं। मंदिरों की साफ-सफाई को लेकर एक अभियान चल रहा है, तो राम मंदिर के अलावा शिवालय, हनुमान मंदिर समेत अन्य देवालयों को भी सजाया-संवारा जा रहा है। 

प्राण-प्रतिष्ठा समारोह को लेकर हर तबका उत्साह से लबरेज है। भगवान राम की स्तुतिगान करते हुए मंदिरों से भव्य शोभायात्रा निकल रही है। अलसुबह  गली-मोहल्लों में प्रभु राम की भक्तिमय गीत के साथ प्रभातफेरी भी निकल रही है। शहर के महावीर चौक में विविध आयोजन के साथ प्रसादी वितरण किया जा रहा है। महिलाएं भी इस ऐतिहासिक अवसर का गवाह बनने के लिए रैली में शामिल हो रही है। 

शनिवार को  महिलाओं की एक भव्य रैली निकाली गई, जिसमें महिलाएं भगवा पोशाक और सिर में पगड़ी पहने हुए जय श्रीराम का जयघोष कर रही थी। इससे पहले भी शहर को दीयों से रौशन करने की एक वृहद तैयारी भी की गई है। 

स्थानीय दिग्विजय स्टेडियम के अलावा मुख्य चौक मानव मंदिर चौक और भारतमाता चौक में हजारों की संख्या में दीया प्रज्जवलित करने लोग शामिल हो रहे हैं। कल 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर स्थानीय मंदिरों में भी धार्मिक अनुष्ठान और गीत-संगीत का कार्यक्रम रखा गया है। शहर के बीएनसी मिल स्थित राममंदिर के अलावा अलग-अलग बस्तियों के हनुमान मंदिर और अन्य देवालयों को भी सजाया गया है। 


इधर हर दिन अलग-अलग वर्गों द्वारा शोभायात्रा निकाली जा रही है। मोटर साइकिल रैली से शहर के अलग-अलग मार्गों में भक्तिमय माहौल बन गया है। स्थानीय हिन्दूवादी संगठनों की ओर से समूचे शहर को खास रूप देने के लिए ध्वज और पताकों से पाट दिया गया है। शनिवार को कुछ निजी स्कूलों द्वारा भी प्राण-प्रतिष्ठा का आयोजन किया गया। स्कूली बच्चों ने शहर के अलग-अलग हिस्सों में रैली भी निकाली। इस बीच धार्मिक स्थलों को गंदगी से मुक्त करने के लिए अभियान भी निरंतर जारी है। बताया जा रहा है कि प्राण-प्रतिष्ठा समारोह से न सिर्फ मंदिरों में बल्कि घरों में भी कल विशेष पूजा-अर्चना का आयोजन किया गया है।

नक्सल क्षेत्र गातापार में जवानों ने की मंदिर की सफाई
भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा समारोह से न सिर्फ आम वर्ग, बल्कि सुरक्षा बलों में भी उत्साह का माहौल है। घोर नक्सल प्रभावित गातापार के कुकरापाठ मंदिर और थाना परिसर में स्थित मंदिर की जवानों ने सफाई की। एसपी खैरागढ़ के निर्देश पर पुलिस जवानों की टीम के सार्थक प्रभावी प्रयास से भयमुक्त वातावरण निर्मित करने के उद्देश्य से पुलिस भी आम लोगों से कार्यक्रम के जरिये जुड़ रही है। इसी के चलते सामाजिक सहभागिता निभाने के लिए मंदिरों की सफाई के लिए विशेष अभियान चलाया गया। पुलिस ने इस तरह अपनी धार्मिक भावनाओं का परिचय दिया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news