राजनांदगांव

​संघर्ष जितना कठिन होगा, सफलता उतनी ही सुखद होगी - मधुसूदन
25-Jan-2024 1:21 PM
​संघर्ष जितना कठिन होगा, सफलता उतनी ही सुखद होगी - मधुसूदन

राजनांदगांव, 25 जनवरी। संघर्ष जितना कठिन होगा, सफलता उतनी ही सुखद होगी, इसलिये एक खिलाड़ी को जीवन में कभी संघर्ष से नहीं घबराना चाहिये। सतत् प्रयासों से एक खिलाड़ी अपनी बड़ी से बड़ी असफलता को भी सफलता में बदल सकता है। कराते खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन करते हुए उक्ताशय के विचार पूर्व सांसद राजनांदगॉव एवं प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष मधुसूदन यादव ने संस्कारधानी में आयोजित दो दिवसीय राज्य स्तरीय कराते प्रतियोगिता के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि व्यक्त किये।

यह आयोजन स्थानीय वेसलियन स्कूलसभागृह में आयोजित हुआ जिसमें कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी एवं सांस्कृतिक कलाकार मनोहर यादव ने की। आयोजन समिति जिला कराते संघ राजनंदगांव एवं छत्तीसगढ़ डू एसोसिएशन की तरफ से वरिष्ठ कराते प्रशिक्षक एवं जिला कराते संघ राजनांदगॉव के महासचिव शिहान मुरली सिंह भारद्वाज, छत्तीसगढ़ पुलिस के अंतरराष्ट्रीय कराटे खिलाड़ी एवं कोच अंबर सिंह भारद्वाज, राजनंदगांव कराते संघ के कार्यकारिणी सदस्य दुर्गेश त्रिवेदी, जयप्रकाश साहू, दुर्गेश साहू, पंकज झा, ईशभ सिंह, तुषार सिंह, जयदीप सिंह, वेगिता अग्रवाल, सुधा साहू, छाया चक्रधारी, टिकेश्वर साहू, करण साहू, गौतम, मानिक, लोचन, सूर्यकांत, दिक्क्षित, हर्षिका, तरूण, दिव्यांश, दीपशिखा उपस्थित रहे।  आयोजन में विभिन्न जिले के कराते कोच, ऑफिशियल एवं खिलाड़ी मौजूद रहे। छत्तीसगढ़ कराते डू फेडरेशन के पर्यवेक्षण में आयोजित इस प्रतियोगिता में प्रदेश के विभिन्न जिले की कुल 24 टीमों के 450 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लेकर कराते की काता एवं कुमिते विधा में अपने प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

जिसमें राजनांदगॉव जिला प्रथम स्थान के साथ ओवरऑल चैम्पियन रहा, दुर्ग जिला रनर अप रहा एवं रायपुर जिला के कराते खिलाडिय़ों ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। विजेता प्रतिभागियों को पूर्व सांसद  मधुसूदन ने पुरस्कार, पदक एवं ट्राफी से सम्मानित किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news