राजनांदगांव

यातायात शिविर : 181 लर्निंग लाईसेंस का वितरण
25-Jan-2024 2:51 PM
यातायात शिविर : 181 लर्निंग लाईसेंस का वितरण

 50 लोगों को हेलमेट भेंटकर पहनने दी समझाईश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 25 जनवरी। राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा माह में लर्निंग लाईसेंस शिविर का आयोजन सांसद द्वारा किया गया। साथ ही 181 लर्निंग लाईसेंस का वितरण और 50 लोगों को हेलमेट वितरण कर दुपहिया वाहन चालकों को हमेशा हेलमेट पहनने समझाईश दिया गया।

मिली जानकारी के अनुसार 34वें राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा माह के 10वें दिन मुख्य अतिथि के रूप में सांसद संतोष पांडे, कलेक्टर संजय अग्रवाल, अध्यक्ष पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग की उपस्थिति रही। इस अवसर पर सांसद श्री पांडे के कर कमलों द्वारा लर्निंग लाईसेंस शिविर के दूसरे दिन 181 लोगों को लर्निंग लाईसेंस वितरण कर 50 लोगों को हेलमेट वितरण कर दुपहिया वाहन चलाते समय हमेशा हेलमेट पहनने समझाईश दिया गया।

कार्यक्रम में अति. पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक अमित पटेल एवं उप पुलिस अधीक्षक यातायात हेमप्रकाश नायक एवं यातायात स्टाफ उपस्थित थे। माह फरवरी में 3, 4 एवं 5 तारीख को शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिसमें अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर शिविर का लाभ उठावें। साथ ही आवश्यक दस्तावेज 10वीं या 08वीं मार्कशीट या पेन कार्ड, लोकल आईडी प्रुफ, आधार कार्ड या राशन कार्ड, 01 पासपोर्ट साईज फोटो आवश्यक है।

यातायात रथ के माध्यम से यातायात सडक़ सुरक्षा संबंधी संगीत से सुसज्जित यातायात रथ फ्लैक्स के माध्यम से पाम्पलेट वितरण कर आम लोगों को यातायात नियमों का पालन करने लगातार अपील की जा रही है। साथ ही राजनांदगांव यातायात पुलिस की आम लोगो से अपील है कि आप अपने परिवार एवं स्वयं के सुरक्षा के लिए बिना हेलमेट दुपहिया वाहन न चलाएं, दुपहिया वाहन में तीन सवारी न चले, वाहन चलाते समय मोबाइल मे बात न करे, तेज गति से वाहन न चलाएं, चारपहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट लगाएंं।

 नशे की हालत में कभी भी वाहन न चलाएं, नियंत्रित गति में वाहन चलाएं, सम्पूर्ण यातायात नियमों का पालन करें। यातायात रथ एवं अन्य विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से यातायात जागरूकता अभियान लगातार जारी रहेगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news