रायपुर

साय सरकार का पहला बजट 9 को, सीएजी की रिपोर्ट भी आएगी
03-Feb-2024 8:07 PM
साय सरकार का पहला बजट 9 को, सीएजी की रिपोर्ट भी आएगी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 3 फरवरी। छत्तीसगढ़ की छठवीं विधानसभा का पहला बजट सत्र सोमवार से शुरू हो रहा है। जो एक मार्च तक चलेगा। पहले दिन राज्यपाल हरिचंदन का अभिभाषण होगा । साय सरकार का पहला बजट 9 फरवरी को वित्त मंत्री ओपी चौधरी पेश करेंगे। इससे पहले 6 फरवरी को तृतीय अनुपूरक बजट पेश किया जाएगा । इस सत्र के लिए विधायकों ने कुल 2246 प्रश्न, सौ से अधिक ध्यानाकर्षण सूचनाएं दी है। इस सत्र में  महालेखाकार की रिपोर्ट प्रस्तुत किया जाएगा । जो पिछली सरकार के वर्ष 22-23 के आय व्यय का होगा। यह रिपोर्ट अंतिम दिनों में पेश की जाएगी।  वैसे स्पीकर डॉ. रमन सिंह रविवार को परम्परागत पत्रकारवार्ता लेकर पूरे सत्र की कार्रवाईयों का विवरण देंगे। पहले दिन की कार्रवाई के बाद दोनों ही विधायक दलों की बैठकें होनी है। भाजपा विधायकों की बैठक पहुना में होगी। वहीं कांग्रेस के विधायक नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत के घर पर बैठेंगे। भाजपा विधायक दल की बैठक में शिवप्रकाश भी मौजूद रह सकते हैं। इधर सत्र को लेकर राज्य शासन ने मंत्रालय के सभी जिम्मेदार अधिकारियों के अवकाश पर रोक लगा दी है। इसी तरह से जिला कलेक्टोरेट में भी प्रमुख अधिकारियों को मुख्यालय न छोडऩे के निर्देश दिए गए हैं। रायपुर कलेक्टर ने विधानसभा के आसपास धारा 144 लागू कर दी है। वहीं एसएसपी ने विधानसभा की सुरक्षा के लिए पूरे प्रबंध कर लिए हैं। रिजर्व लाइन से अतिरिक्त बल मंगाकर तैनात किया गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news