रायपुर

बड़े बकायादारो के 4 संस्थान सीलबंद किया, निगम को 17.76 लाख का भुगतान भी
04-Feb-2024 4:49 PM
बड़े बकायादारो के 4 संस्थान सीलबंद किया, निगम को 17.76 लाख का भुगतान भी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 4 फरवरी। 
निगम के  राजस्व विभाग की टीमो ने बकाया टैक्स  अदा न करने पर संबंधित 4 संस्थानो को सील किया। वहीं अन्य बताएदारों ने  17.76052 रू. का भुगतान किया। 
जोन 2 की टीम ने वार्ड 27 के क्षेत्र में वर्ष 2017-18 से  बकायेदार कृष्ण अग्रवाल दुकान नम्बर 10, आनंद अग्रवाल दुकान नम्बर 11, निशा कक्कड़ दुकान नम्बर 15 पर कार्यवाही की। जोन 2 ने आज 6 बड़े बकायादारों से 1666779 रू. का बकाया  नहीं देने पर  सील किया ।शेष 3 बकायादारों ने तत्काल कुल 14. 88779 रू. का बकाया  अदा कर दिया । जोन 3 की टीम ने वार्ड क्रमांक 11,12, 29 में  3 नोटिस देखते ही  सम्पूर्ण बकाया राशि 140000 रू. का तत्काल भुगतान किया।   जोन 8 ने वार्ड  1 के क्षेत्र में वर्ष 2020-21 से 264773 रू. के बकायादार अशोक विजय विनोद नवानी, महिमा देवी रणवीर सिंह  पर कार्यवाही की गई।  एक बकायादार  ने सम्पूर्ण बकाया राशि 147273 रू. भुगतान किया। इस तरह निगम ने 19.31552 रू. के बकाया डिमांड बिल नोटिस के विरूद्ध अभियान चलाकर 4 बडे बकायेदारो के संबंधित संस्थाओ में सीलबंदी की कार्यवाही की गई। 


कार्यवाही के दौरान निगम को 1776052: रू. भुगतान कर दिया  ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news