महासमुन्द

भौतिक सत्यापन में फंसी बागबाहरा की 2 राइस मिलें
17-Feb-2024 2:41 PM
भौतिक सत्यापन में फंसी बागबाहरा की 2 राइस मिलें

कस्टम मिलिंग के लिये उठाये गये धान व जमा चावल का सत्यापन

महासमुंद,17 फरवरी। जिले में खरीफ विपणन वर्ष 2023.24 में समर्थन मूल्य पर खरीदे गए धान का निराकरण कस्टम मिलिंग के माध्यम से कराया जा रहा है। कस्टम मिलिंग के अंतर्गत जिले के पंजीकृत राईस मिलों द्वारा छग राज्य विपणन संघ से अनुबंध निष्पादित कर धान खरीदी केन्द्रां से धान का उठाव करके भारतीय खाद्य निगम एवं नागरिक आपूर्ति निगम में चावल जमा करने का कार्य किया जा रहा है। प्रभारी खाद्य अधिकारी ने बताया कि तहसील बागबाहरा के अंतर्गत राजस्व, खाद्य एवं मंडी विभाग के अधिकारियों द्वारा 14 फरवरी 2024 को मेसर्स राजवंश एसोसिएट बागबाहरा एवं मेसर्स लक्ष्मी राइस इण्डस्ट्रीज बागबाहरा की जांच कर कस्टम मिलिंग के लिये उठाए गए धान एवं जमा किए गए चावल का भौतिक सत्यापन किया गया। 

जांच के समय मेसर्स राजवंश एसोसिएट बागबाहरा के भागीदार सौरभ बग्गा तथा मेसर्स लक्ष्मी राइस इण्डस्ट्रीज के संचालक दिनेश गुप्ता उपस्थित थे। जांच में मेसर्स राजवंश एसोसिएट बागबाहरा में 13146 क ट््टा धान तथा मेसर्स लक्ष्मी राइस इण्डस्ट्रीज बागबाहरा में 3442 कट्टा धान कम पाया गया। जांच अधिकारियों द्वारा दोनों फर्मों के विरुद्ध छत्तीसगढ़ कस्टम मिलिंग चावल उपार्जन आदेश 2016 के प्रावधानों का उल्लंघन संबंधी प्रकरण निर्मित किया गया तथा जांच प्रतिवेदन कलेक्टर को आवश्यक कार्रवाई हेतु प्रस्तुत किया गया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news