महासमुन्द

20 को खल्लारी मंदिर कोडारबांध परिसर में जुटेंगे छत्तीसगढ़ी कवि-साहित्यकार
17-Feb-2024 2:41 PM
20 को खल्लारी मंदिर कोडारबांध परिसर में जुटेंगे छत्तीसगढ़ी कवि-साहित्यकार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद,17 फरवरी। छत्तीसगढ़ी साहित्य समिति जिला इकाई महासमुंद के तत्वावधान में  20 फरवरी 2024 मंगलवार को नेशनल हाईवे 53 स्थित जय मां खल्लारी मंदिर कोडारबांध परिसर में वरिष्ठ साहित्यकारों का सम्मान, छत्तीसगढ़ी देवी जसगीत संग्रह का विमोचन होगा। कार्यक्रम में शामिल सभी रचनाकार छत्तीसगढ़ी रचनाओं का पाठ करेंगे।

आगामी 20 फरवरी को सुबह साढ़े 10 बजे से प्रसिद्ध छत्तीसगढ़ी साहित्यकार, छत्तीसगढ़ राजभाषा आयोग के प्रथम अध्यक्ष पद्मश्री स्व. पं.श्यामलाल चतुर्वेदी की जयंती पर वरिष्ठ कवि व साहित्यकार द्वय सुरजीत नवदीप धमतरी एवं डॉ.बिहारीलाल साहू चांटीपाली बरमकेला सारंगगढ़ को माटी.रतन सम्मान से विभूषित करेंगे। साथ ही समीपस्थ ग्राम कांपा निवासी लक्ष्मण सिंह तारक कृत छत्तीसगढ़ी जसगीत संग्रह का विमोचन होगा एवं समस्त आमंत्रित कवि साहित्यकार छत्तीसगढ़ी रचना पाठ करेंगे।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ कवि व्यंग्यकार रामेश्वर वैष्णव रायपुर होंगे। राकेश चन्द्राकर अध्यक्ष नगर पंचायत तुमगांव कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। विशेष अतिथि पप्पू पटेल नगर पंचायत उपाध्यक्ष तुमगांव, किशोर चन्द्राकर अध्यक्ष जय मां खल्लारी सेवा समिति कोडारबांध तुमगांव, रामेश्वर शर्मा वरिष्ठ साहित्यकार, राजकुमार धर द्विवेदी, शशांक खरेे, संजय शर्मा कबीर रायपुर, डा. भूपेन्द्र सोनी मधुर गीतकार, चन्द्रशेखर शर्मा छत्तीसगढ़ी व्यंग्य कवि धमतरी विशेष आमंत्रित इन्द्रदेव यदु अध्यक्ष छत्तीसगढ़ी साहित्य समिति रायपुर व कोमल यादव होंगे। संचालन रूपेश तिवारी बागबाहरा एवं टेकराम सेन चमक करेंगे। कार्यक्रम दो सत्रों में सम्पन्न होगा।

प्रथम सत्र सुबह साढ़े 10 से दोपहर डेढ़ बजे तक सम्मान एवं विमोचन, डेढ़ से ढाई बजे तक भोजन अवकाश, ढाई बजे से शाम 4 बजे तक आमंत्रित सभी रचनाकार छत्तीसगढ़ी रचनाओं का पाठ करेंगे। छत्तीसगढ़ी साहित्य समिति जिला महासमुंद के अध्यक्ष बन्धु राजेश्वर खरे, समस्त पदाधिकारी एवं सदस्यों ने साहित्य अनुरागियों, कवि व साहित्यकारों से कार्यक्रम में शामिल होकर आयोजन को सफल बनाने की अपील की है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news