दुर्ग

भारत संकल्प यात्रा का द्वितीय चरण, वार्डों में जागरूकता शिविर
17-Feb-2024 3:33 PM
भारत संकल्प यात्रा का द्वितीय चरण,  वार्डों में जागरूकता शिविर

कुम्हारी, 17 फरवरी। शुक्रवार को भारत सरकार द्वारा प्रमुख योजनाओं के संतृप्तिकरण के लिए आउटरीच गतिविधियों के माध्यम से जागरूकता बढाने हेतु विकसित भारत संकल्प यात्रा के द्वितीय चरण के अन्तर्गत नगर पालिका कुम्हारी क्षेत्र में वार्ड कं.-17 रामपुर (चोरहा) में बाजार चौक एवं वार्ड कं.-23 जंजगिरी में मिनी स्टेडियम के पास विभिन्न विभागों के माध्यम से संचालित योजनाओं से जन सामान्य को लाभान्वित करने के लिए शिविर का आयोजन किया गया। जिनमें प्रमुख रूप से स्वास्थ्य शिविर, आधार कार्ड अपडेशन, आयुष्मान कार्ड, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, प्रधानमंत्री स्व निधि योजना, राशन कार्ड नवीनीकरण, महतारी वंदन योजना एवं प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के शिविर का आयोजन करते हुए इन योजनाओं के माध्यम से लाभान्वित हितग्राहियों के द्वारा अपने अनुभव को साझा किया गया। उपरोक्त दोनो स्थानों पर आयोजित शिविर में नागरिकों से प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत् 15, आयुष्मान कार्ड हेतु 81, आधार कार्ड अपडेशन हेतु 232, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत् 19, प्रधान मंत्री विश्वकर्मा योजना के तहत् 169, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत् 77 एवं महतारी वंदन योजना के तहत् 232 आवेदन प्राप्त किया गया तथा स्वास्थ्य शिविर के माध्यम से 232 नागरिकों ने नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण का लाभ उठाया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news