दुर्ग

शिकायत पर निगम ने हटाया अतिक्रमण
17-Feb-2024 3:34 PM
शिकायत पर निगम ने हटाया अतिक्रमण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 17 फरवरी।नगर पालिक निगम क्षेत्रांतर्गत वार्ड क्रमांक 14 सिकोला भाठा सब्जी मंडी बाजार के पास,ओव्हर ब्रिज के नीचे दुर्ग में गोलू यादव, गोल्डी यादव आ.स्व. पंचू यादव एवं श्रीमती देवकी बाई साहू पति अनिल साहू द्वारा सार्वजनिक भूमि पर ठेला.पसरा एवं गुमटी लगाकर व्यवसाय करते हुए अतिक्रमण कब्जा किया गया है।जिसकी शिकायत कलेक्टर टीएल में सिकोला भाठा के नागरिको द्वारा किया गया था।

शिकायत को लेकर आयुक्त लोकेश चन्द्राकर के निर्देश पर नगर निगम भवन अधिकारी गिरीश दीवान,अतिक्रमण अधिकारी दुर्गेश गुप्ता,नायाब तहसीलदार ज्योत्सना कल्हियारी, सहायक भवन निरीक्षक विनोद मांझी ने अमला के साथ सिकोला भाठा पहुँचकर अतिक्रमण स्थल का निरीक्षण किया,अवैध रूप से अतिक्रमण कर सडक़ पर ठेले रखकर चारो और पक्की सिमेंटी किया गया था,अधिकारियों के निर्देश पर तोड़ू दस्ता अमला द्वारा ब्रेकर मशीन से तोडक़र हटाने की कार्रवाही की गई।बता दे कि शिकायत कर्ता द्वारा कलेक्टर टीएल में शिकायत में कहा सार्वजनिक भूमि पर ठेला,पसरा एवं गुमटी लगाकर व्यवसाय करते हुए अतिक्रमण कब्जा किया गया है,जिससे सार्वजनिक भूमि एवं आवाजाही बाधित हो रही है। जिसके कारण मार्ग अवरोध एवं जाम लगने की संभावना है साथ ही दुर्घटनाओं का भी कारण बन सकता। कार्रवाही के दौरान अधिकारी द्वारा अतिक्रमण कर्ता को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि दुबारा ठेला रखकर अतिक्रमण करते पाया गया तो जुर्माना के साथ ठेला जब्ती की कार्रवाही की जाएगी।दुर्ग निगम ने सिकोला भाठा में बेदखली की कार्रवाई की है।आयुक्त लोकेश चन्द्राकर के निर्देश के बाद कार्रवाही की गई।कार्रवाही के मौके अतिक्रमण कर्ता द्वारा विरोध का प्रयास किया गया, लेकिन निगम की सख्ती एवं पुलिस बल के सामने उनकी एक नही चली।वही सिकोला भाठा सब्जी बाजार के दुकानदारों द्वारा टीनसेट व सडक़ सीमा के बाहर दुकान नही लगाने की बात कही।

कार्रवाही के मौके विनोद मांझी,ईश्वर वर्मा,बलदारु यादव के अलावा तोड़ू दस्ता एवं मोहन नगर पुलिस बल मौजूद रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news