दुर्ग

जिप कृषि समिति की बैठक में उठा घायल या बीमार लावारिस मवेशियों के इलाज की व्यवस्था का मुद्दा
17-Feb-2024 3:40 PM
जिप कृषि समिति की बैठक में उठा घायल या बीमार लावारिस मवेशियों के इलाज की व्यवस्था का मुद्दा

पशुचिकित्सा वाहन टोल फ्री नं. 1982 सभी जगह उपलब्ध कराने निर्देश,

वित्तीय वर्ष के लक्ष्य पूर्ति पर चर्चा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

 दुर्ग, 17 फरवरी। जिला पंचायत कृषि स्थायी समिति की बैठक में घायल या बीमार लावारिस मवेशियों के इलाज की व्यवस्था का मुद्दा सदस्यों ने उठाया सभापति योगिता चंद्राकर ने पशुचिकित्सा वाहन टोल फ्री नं. 1982 सभी जगह उपलब्ध कराने कहा बैठक में कृषि, उद्यानिकी , मत्स्य पशुचिकित्सा विभाग के वित्तीय वर्ष में लक्ष्य पूर्ति पर चर्चा की गई

बैठक में उप संचालक उद्यान सह सदस्य सचिव कृषि स्थायी समिति  शपूजा कश्यप साहू द्वारा  विभागीय योजनाओं का प्रस्तुतीकरण किया गया। इसमें वर्ष 2023-24 के अंतर्गत उद्यानिकी विभाग में संचालित राष्ट्रीय बागवानी मिशन योजना घटक सब्जी क्षेत्र विस्तार, फल क्षेत्र विस्तार, संरक्षित खेती अंतर्गत ग्रीन हाऊस, शेडनेट हाऊस व माली प्रशिक्षण एवं राज्य पोषित योजना घटक नदी कछार, सामुदायिक फेंसिंग, पोषण बाड़ी इत्यादि योजनाओं का भौतिक एवं वित्तीय लक्ष्य पूर्ति को लेकर जानकारी रखी गई। उसके पश्चात् उप संचालक कृषि  ललित मोहन भगत द्वारा  स्वायल हेल्थकार्ड, मैनेजमेंट , राष्ट्रीय  कृषि विकास -रफ्तार योजना(प्रदर्शन), राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन-दलहन व राज्य प्रवर्तित योजना अंतर्गत द्विफसलीय क्षेत्र विस्तार , किसान समृद्धि योजना, ग्रीष्मकालीन धान के बदले मक्का फसल प्रोत्साहन व अन्य घटकों भौतिक एवं वित्तीय लक्ष्य पूर्ति के संबंध में चर्चा की गई । उप संचालक पशुचिकित्सा सेवाएं डॉ एस. पी. सिंह से सदस्यों बैकयार्ड कुक्कुट पालन योजना, शत् प्रतिशत अनुदान पर सांड वितरण, राज्य डेयरी उद्यमिता विकास योजना एवं अन्य योजना की जानकारी ।

श्री सिंह ने केन्द्र सरकार की नवीन योजना नेशनल लाइव स्टॉक मिशन की भी जानकारी दी । उप संचालक उद्यान मत्स्य विभाग सीमा चंद्रवंशी ने विभागीय योजनाओं का प्रस्तुतीकरण किया गया जिसमें मछुआ प्रशिक्षण, मत्स्य पालन प्रसार, मत्स्य बीज उत्पादन, स्वयं की भूमि में तालाब निर्माण, किसान क्रेडिट कार्ड, जाल एवं आईस बॉक्स वितरण व अन्य योजना के संबंध में विस्तार पूर्वक बताया गया। बैठक में क्रेड़ा विभाग, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित, तांदुला जल संसाधन दुर्ग के विभागीय कार्यों की समीक्षा की गई। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष पुष्पा यादव , सदस्य लक्ष्मी साहू सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news