दुर्ग

पुरखा के सुरता लोक कला महोत्सव का वोरा ने किया शुभारंभ
18-Feb-2024 2:36 PM
पुरखा के सुरता लोक कला महोत्सव का वोरा ने किया शुभारंभ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 18 फरवरी।
हमर संस्कृति हमर धरोहर पुरखा के सुरता लोक कला महोत्सव का शुभारंभ पूर्व विधायक एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता अरुण वोरा ने वार्ड क्रं. 56 बघेरा में किया।
 श्री वोरा ने कहा कि हमारे राज्य छत्तीसगढ़ की सभ्यता व संस्कृति पूरे देश में सद्भावना भाईचारे के रुप में जानी जाती है। इसे संजोकर रखने की जिम्मेदारी हम सबके ऊपर है। हमारे पुरखा ने जो इतिहास अपने जीवनकाल में बनाया है इस इतिहास को जानकार अपने जीवन में अपनाकर उसे आगे बढ़ाना ही हमारा कर्तव्य है। वोरा ने कहा कि हमारे लोकगीतों की महक न केवल हमारे प्रदेश को अपितृ पूरे देश को महकाती है। 

वोरा के साथ पूर्व पार्षद अनिल देवांगन, अरुण यादव, ब्लाक अध्यक्ष अजय मिश्रा, राजकुमार पाली, लिखन साहू, चिराग शर्मा, नंदकिशोर शर्मा , पार्षद कुमारी राकेश भारती साहू, अरुण यादव, श्रीमती हिरमौतिन ठाकुर, गजराज नेताम, मोहन देशमुख, बेनूसिंह नेताम, रुपराय पडोटी, गोकुल देवांगन, ललित ढीमर, डॉ. तरुण नायक, रवेन्द्र ठाकुर, भगवान सिंह ठाकुर, बरसन नेताम, सरातु ठाकुर, रवि साहू, बालाराम साहू, संतोष निषाद, दुर्गा ढीमर, नरेन्द्र निषाद, टेकराम साहू, भूपेन्द्र सिंह राजपूत आदि मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news