दुर्ग

जनसमस्या निवारण शिविर में 3563 आवेदन, 3503 आवेदन निराकृत
18-Feb-2024 2:37 PM
जनसमस्या निवारण शिविर में 3563 आवेदन, 3503 आवेदन निराकृत

दुर्ग, 18 फरवरी। राजस्व प्रकरणों के त्वरित निराकरण के लिए जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन संपन्न हुआ। शिविर में 3563 आवेदन प्राप्त हुए,  जिसमें 3503 आवेदन निराकृत हुए।

महर्षि स्वामी विवेकानंद सभागृह पद्मनाभपुर में जिले के नागरिक अपनी मांगों एवं समस्याओं के निराकरण हेतु बड़ी संख्या में पहुँचे। शिविर में एस.डी.एम., तहसीलदार, नायब तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक एवं हल्का पटवारी उपस्थित रहकर लोगों की राजस्व विभाग से संबंधित आवेदनों का निराकरण किये। इस दौरान नये ऋण पुस्तिका का वितरण भी किया गया। अनुविभाग के सभी अनुविभागीय दण्डाधिकारियों ने जिला स्तरीय राजस्व जनसमस्या निवारण शिविर में आवेदकों से उनकी समस्याएं सुनी और मौके पर निराकरण भी किये। आज जिला स्तर में जनसमस्या निवारण शिविर में राजस्व मामलों से संबंधित आवेदन नामांतरण, बटवारा, सीमांकन, फौती, ऋण पुस्तिका, आय, जाति, निवास, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र के आवेदन लिये गये। 

शिविर में नये ऋण पुस्तिका वितरण भी किया गया। जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर में 3563 आवेदन प्राप्त हुए। जिसमें 3503 आवेदन निराकृत एवं 60 शेष आवेदन है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news